Advertisement

कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं विक्की कौशल, सोनम कपूर के भाई ने किया कंफर्म

जूम टीवी के साथ चैट शो के दौरान हर्ष से पूछा गया कि इंडस्ट्री के कौन से वो तथाकथित कपल हैं जिनके बारे में उन्हें लगता है कि वे सही में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? इस पर हर्ष ने तुरंत खुलासा किया, "विक्की और कटरीना एक साथ हैं, यह सच है.

कटरीना-विक्की कटरीना-विक्की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल आए दिन अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, हालांकि अब तक दोनों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. पिछले कुछ समय से विक्की और कटरीना के रिश्ते की अफवाहें उड़ रही हैं. वे दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट भी किए जाते हैं, तो उन अफवाहों को और भी हवा मिल जाती है. 

Advertisement

इस एक्टर ने किया खुलासा 
हालांकि, इस बात की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि अनिल कपूर बेटे और बॉलीवुड एक्टर हर्ष वर्धन कपूर ने जूम टीवी के साथ बातचीत के दौरान की. हर्ष की इस बात को सुनकर कटरीना और विक्की के फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.   

जूम टीवी के साथ चैट शो के दौरान हर्ष से पूछा गया कि इंडस्ट्री के कौन से वो तथाकथित कपल हैं जिनके बारे में उन्हें लगता है कि वे सही में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? इस पर हर्ष ने तुरंत खुलासा किया, "विक्की और कटरीना-विक्की एक साथ हैं, यह सच है. क्या मैं इसके लिए मुसीबत में पड़ने वाला हूं? मुझे नहीं पता." खैर, यह पहली बार है जब किसी इंडस्ट्री के अभिनेता ने विक्की और कटरीना के रिश्ते की खुलकर बात और पुष्टि की है. 

Advertisement

तुम्हारी याद आती है... बेटी सोनम कपूर के बर्थडे पर अनिल कपूर का पोस्ट

हालांकि, समय-समय पर उनके साथ समय बिताने की अफवाहें सामने आईं और इस खबर ने उनके फैंस को काफी एक्साइटेड भी किया. विक्की के जन्मदिन पर, कटरीना ने उनकी फिल्म उरी से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसपर उन्होंने विक्की को जन्मदिन की शुभकामनें भी दी. इस साल, इसाबेल के साथ उनकी अलीबाग के ट्रिप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें कटरीना के फैंस ने विक्की की एक झलक तस्वीर में देखी थी, वे उस दौरान शीशे में उनकी तस्वीर खींचते नजर आए थे. 

5G रेडिएशन: कोर्ट की फटकार के बाद बोलीं जूही- शोर में जरूरी मैसेज कहीं खो गया

कटरीना कैफ विक्की कौशल वर्क फ्रंट  
वर्क फ्रंट की करें तो कटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' साल 2020 से रिलीज होन के लिए तैयार है, लेकिन महामारी के कारण रिलीज को टाल दिया गया है. इस फिल्म के अलावा कटरीना सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में भी अहम किरदार में नजर आएंगी. वहीं विक्की की बात करें तो एक्टर 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' 'सैम बहादुर' और 'ऊधम सिंह' में दिखाई देने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement