
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन दिवाली पर पटाखे न जलाने की अपील करने पर ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने उनके पिता अनिल कपूर की पटाखे जलाते हुए फोटो शेयर कर दी. विवाद बढ़ने के बाद हर्षवर्धन कपूर ने ने अपने ट्वीट्स को डिलीट कर दिया.
ट्रोलिंग का शिकार हुए हर्षवर्धन कपूर
पटाखे जलाने को गलत बताते हुए हर्ष वर्धन ने ट्वीट किया कि लोग हर जगह पटाखे जला रहे हैं. जिससे मेरे पैट्स को परेशानी हो रही है. साथ ही यह वातावरण के लिए भी काफी नुकसानदायक है, मैं इन्हीं कारणों की वजह से सांस्कृतिक चीजों को नहीं मानता. एक्टर का यह ट्वीट वायरल तब होना शुरू हुआ जब बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की पटाखे जलाते हुए तस्वीर वायरल हुई.
Drugs case में जेल से रिहाई के बाद पहली बार NCB दफ्तर गए Aryan Khan, बेल की शर्तों का किया पालन
हर्षवर्धन ने दी सफाई
यूजर ने हर्षवर्धन को ट्रोल कर एक तस्वीर साझा की. जिसमें अनिल कपूर पटाखे जला रहे हैं साथ ही सोनम कपूर और हर्ष वर्धन उनके पास खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ साथ यूजर ने हर्षवर्धन को जोरदार ताना मारते हुए लिखा- यह सच है, हम सभी इसके खिलाफ हैं, लेकिन यह तस्वीर में कौन है. हर्षवर्धन इसका जवाब देने से पीछे नहीं हटे उन्होंने अपनी सफाई में यह साफ किया कि यह तस्वीर पिछले साल की है, हम और चीज सीख रहे हैं और बेहतर हो रहे हैं.
BB: वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री, Neha Bhasin-Raqesh Bapat को देख नहीं रुके Shamita Shetty के आंसू
हर्षवर्धन को यह ट्वीट करना भारी पड़ गया. ट्रोलिंग इतनी ज्यादा बढ़ी कि हर्षवर्धन ने सारे ट्वीट डिलीट कर दिए लेकिन इसके बाद हर्षवर्धन को और ज्यादा ट्रोल किया जाने लगा. दूसरे यूजर ने हर्षवर्धन को लिखा 2016 की दिवाली में क्या सोनम के बगल में आप खड़े हैं, आपने अपने पिता को पटाखे जलाने से क्यों नहीं रोका. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. मूवी में उनके पिता अनिल कपूर भी नजर आएंगे.