Advertisement

हर्षवर्धन कपूर ने की जाह्नवी कपूर की जमकर तारीफ, बहन सोनम से मिली यह करियर एडवाइस

जाह्नवी कपूर, प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं. हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बर्षवर्धन ने अपने कजिन्स को लेकर खुलकर बात की. जाह्नवी कपूर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह बेहद खूबसूरत लड़की है, काफी टैलेंटेड और अट्रैक्टिव भी. एक बड़ी मूवी स्टार बनने की उसमें हर चीज है. वहीं, बहन सोनम कपूर के बारे में बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि वह आयकॉन हैं.

जाह्नवी कपूर, हर्षवर्धन कपूर जाह्नवी कपूर, हर्षवर्धन कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • हर्षवर्धन ने कही जाह्नवी से यह बात
  • सोनम ने दी थी एक्टर को यह एडवाइस
  • अनिल कपूर के बेटे हैं हर्षवर्धन

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने फिल्मी दुनिया में 'मिर्जया' फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था. हाल ही में यह सत्यजीत रे की कहानियों पर बनी फिल्म 'रे' से सुर्खियों में आए हैं. अब हर्षवर्धन कपूर का कहना है कि उनकी कजिन जाह्नवी कपूर के अंदर वह सभी चीजें हैं, जिनसे वह एक बड़ी सुपरस्टार कहलाई जा सकती हैं. इसके अलावा हर्षवर्धन ने कहा कि उनकी बहन सोनम कपूर ने उनसे कहा था कि वह हॉलीवुड में जाने का ट्राय करें, क्योंकि वहां वह सक्सेसफुल हो सकते हैं. 

Advertisement

जाह्नवी ने लिए हर्षवर्धन ने कही यह बात
बता दें कि जाह्नवी कपूर, प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं. हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बर्षवर्धन ने अपने कजिन्स को लेकर खुलकर बात की. जाह्नवी कपूर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह बेहद खूबसूरत लड़की है, काफी टैलेंटेड और अट्रैक्टिव भी. एक बड़ी मूवी स्टार बनने की उसमें हर चीज है. वहीं, बहन सोनम कपूर के बारे में बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि वह आयकॉन हैं. फैशन आयकॉन, स्टाइल आयकॉन, एक शानदार एक्टर भी हैं. उन्होंने कई लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. वह दिल से बेहद नर्म हैं और हमेशा लोगों की मदद में विश्वास रखती हैं. 

अर्जुन कपूर से हैं इंस्पायर्ड
हर्षवर्धन ने कहा कि लोग अर्जुन कपूर के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें नहीं पता है कि अर्जुन ने किस हद तक स्ट्रगल किया है. यहां तक पहुंचने के लिए अर्जुन ने बहुत-बहुत मेहनत की है. अर्जुन को 'इंस्पीरेशन' बताते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि इंसानियत के नाते कहूं तो अर्जुन ने बहुत स्ट्रगल किया है. लोग उन्हें समझते नहीं हैं और उन्हें उस काम का क्रेडिट भी नहीं देते हैं जो उन्होंने किया है. बहुत मेहनत लगती है यहां तक पहुंचने में जो अर्जुन की हम लोगों को नजर नहीं आती है. लोगों के लिए सामने वाले को नीचे गिराना आसान होता है. आपके लिए यह सबसे आसान चीज होगी, जब आप किसी का स्ट्रगल नहीं समझेंगे तो. 

Advertisement

हर्षवर्धन कपूर से नाराज कटरीना! एक्ट्रेस के विक्की संग अफेयर को किया था कंफर्म

हर्षवर्धन कहते हैं कि उन्होंने अपनी मां को खोया है. बड़े होते हुए उन्होंने कई समस्याएं देखी हैं. शारीरिक रुप से उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. परिवार को उन्होंने खुद पाला है. उन्होंने बहुत कुछ किया है. मैं उनकी जर्नी से काफी इंस्पायर्ड हूं. मुझे नहीं लगता कि मेरे अंदर इतनी मजबूती नहीं जो अर्जुन के अंदर है. परिवार के लिए इतना करना काबिले-तारीफ है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement