Advertisement

Salman Khan की फिल्म के गाने पर 'मुन्नी' का वीडियो, मिले लाखों में व्यूज

हर्षाली के इस रील वीडियो को फैंस ने पसंद किया है. हर्षाली के इस वीडियो को 2.2 मिलियन व्यूज और 146,891 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. पिंक टॉप, ग्रीन लॉन्ग स्कर्ट, माथे पर टीका पहने हर्षाली परफॉर्म करती हैं. मेल वॉइस पर हर्षाली लिप सिंक करती दिखीं. हर्षाली वीडियो में डांस कर रही हैं.

हर्षाली मल्होत्रा-सलमान खान हर्षाली मल्होत्रा-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • सलमान खान के गाने पर हर्षाली का वीडियो
  • हर्षाली सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
  • बजरंगी भाईजान से किया था डेब्यू

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हर्षाली इंस्टा रील्स भी बनाती हैं. हर्षाली  ने अब सलमान खान की फिल्म वीर के गाने सलाम आया पर वीडियो बनाया है. 

सलमान की फिल्म के गाने पर हर्षाली ने बनाया वीडियो
हर्षाली के इस रील वीडियो को फैंस ने पसंद किया है. हर्षाली के इस वीडियो को 2.2 मिलियन व्यूज और 146,891 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. पिंक टॉप, ग्रीन लॉन्ग स्कर्ट, माथे पर टीका पहने हर्षाली परफॉर्म करती हैं. मेल वॉइस पर हर्षाली लिप सिंक करती दिखीं. हर्षाली वीडियो में डांस कर रही हैं. उनके एक्सप्रेशन एकदम पॉइंट पर हैं. 

Advertisement

आर्यन ने अनन्या से अरेंज करवाया गांजा, दोस्तों को दिखाया NCB का डर?
 

फिल्म वीर का गाना सलाम आया बेहद खूबसूरत ट्रैक है. ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था. इसे जरीन खान पर फिल्माया गया था. गाने को रुपकुमार राठौड़, श्रेया घोषा ने अपनी आवाज दी है. सलमान खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटी थी लेकिन मूवी के गाने हिट रहे थे. जरीन खान की ये डेब्यू फिल्म थी. मूवी 2010 में रिलीज हुई थी. 

Shah Rukh Khan's son Aryan Khan's drug case live updates: आर्यन की बेल पर हाई कोर्ट में जोरदार बहस, NCB ने दिया रिया के केस का हवाला
 

हर्षाली के इस वीडियो पर फैंस बहुत खूब, क्यूटी, ब्यूटीफुल जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. हर्षाली ने सलमान खान के साथ फिल्म बजरंगी भाईजान से डेब्यू किया था. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म में काम किया था. हर्षाली के इंस्टा पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हर्षाली इंस्टा पर सलमान खान के साथ अक्सर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हर्षाली के वीडियो और तस्वीरें फैंस के बीच शेयर किए जाते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement