Advertisement

एक्स गर्लफ्रेंड ने रखा कोविड टाइम मेरा ध्यान, बाइक बेचकर दूसरों को ऑक्सीजन पहुंचा रहे हर्षवर्धन

इस कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए कई स्टार्स सामने आए हैं. कोई सरकार की राहत कोष में डोनेशन दे रहा है, तो कोई खुद जमीनी स्तर पर मरीजों और उनके परिजनों की मदद कर रहा है. ऐसे में पलटन फेम हर्षवर्धन राणे ने भी पिछले दिनों अपनी फेवरेट बाइक बेचकर हैदराबाद के अस्पताल में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर डोनेट किया है.

harshwardhan rane harshwardhan rane
नेहा वर्मा
  • मुंबई ,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

आपको बता दें, हर्ष खुद अक्टूबर महीने में कोरोना की चपेट में आ गए थे. एक लंबे समय तक हर्ष आईसीयू में रहे. हर्ष हमसे बातचीत करते हुए बताते हैं, मैं कोई अमीर बैकग्राउंड से नहीं हूं. अगर होता, तो बात अलग होती. वो सब ऑप्शन तो नहीं थे, ऐसे में मुझे जो बेस्ट ऑप्शन लगा. मैंने वही किया. मैंने बहुत ज्यादा नहीं किया है.अपनी हैसियत के हिसाब से मैं जितना कर सकता हूं, वो करने की कोशिश की है.मैं कोरोना पीड़ितों की तकलीफ समझ सकता हूं और सांसों की कीमत का भी अंदाजा है. मैं इससे गुजर चुका हूं और उस वक्त एहसास हुआ कि सांस से बढ़कर तो कुछ है ही नहीं. जिसके सामने मेरी बाइक की कोई औकात नहीं है. जब भी बेसमेंट में अपनी बाइक खड़ी देखता था, तो देखकर इतना बुरा लगता था कि यहां तो बिना वजह खड़ी और बाहर लोग बिना ऑक्सीजन के मर रहे हैं. इस सोच ने मुझे गिल्ट से भर दिया था. 

लगता है मुंबई के बार जाकर वैक्सीन लेना होगा, नहीं मिल रही 
वैक्सिन नहीं मिलने पर हर्ष कहते हैं, 'मैं कोविड से रिकवर कर चुका हूं और प्लाजमा डोनेशन के भी तैयार हूं. जिसे भी प्लाज्मा लेना हो, मैं सौ बार देने को तैयार हूं. यहां स्थिति बहुत खराब है, बाहर जाने की परमिशन नहीं. लोगों को वैक्सीन तक नहीं मिल रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि सेलिब्रिटी को वैक्सीन आसानी से मिल रहा है. मैं काफी दिनों से परेशान हूं. अब तो लग रहा है कि मुंबई के बाहर जाकर वैक्सीन लेनी होगी क्योंकि मुंबई में तो मिल नहीं रही.'

Advertisement

पुलिस की नौकरी से रिटायर होकर बने फिल्मों के विलेन, एक्टर पीसी जॉर्ज के निधन से दुखी फैंस

पहली बार इतनी महंगी बाइक ली थी
अपनी बाइक के शौक पर हर्ष कहते हैं, 'लड़कों के बाइक शौक से तो हर कोई वाकिफ है. हमेशा से महंगी बाइक खरीदने की ख्वाहिश थी लेकिन उस वक्त इतने पैसे नहीं होते थे. फिल्मों में आने के बाद पैसे इकट्ठा कर पहली इतनी बड़ी इंजन की महंगी बाइक की थी. सब जानते हैं कि मैं यहां कार में ट्रैवल ही नहीं करता. जहां भी जाना हो, मैं अपनी बाइक से ही जाता था.  हालांकि ये सब बातें मैं किसी और वक्त बेहतर तरीके से करूंगा क्योंकि अभी जो हालात हैं, उसपर मेरा ये सब कहना सही नहीं. अब बाइक से कितना लगाव था या कितनी यादें जुड़ी हैं, यह सब मायने ही नहीं रखती.'

Advertisement

जॉन अब्राहम की वजह से मिली एक्शन फिल्म
अपनी प्रॉजेक्ट पर बात करते हुए हर्ष कहते हैं, 'लॉकडाउन से पहले मैंने दो फिल्मों आनंद एल राय की फिल्म हसीना दिलरुबा और कुशान नंदी की कुन फया कुन की शूटिंग पूरी कर ली थी. इसके साथ ही दो और फिल्मों की अनाउंसमेंट हुई है. एक भूषण कुमार और जॉन अब्राहम के प्रॉडक्शन तले फिल्म बन रही है, जिसमें मेरे अपोजिट अंगिरा धर हैं. इसकी शूट बीते 1 तारीख को लंदन में होने वाली थी. हम लोग निकलने ही वाले थे, लेकिन रेड जोन में आने की वजह से हमारी ट्रैवलिंग कैंसिल कर दी गई. इसके अलावा डायरेक्टर निलेश सहाय के साथ एक फिल्म आएगी, जो पूरी तरह से एक्शन से भरपूर है. यह फिल्म मुझे जॉन सर की वजह से मिली है. उन्होंने ही मेरा नाम नीलेश को सुझाया था. निलेश की पहली एक्शन फिल्म डैनी के बेटे संग आई थी. दूसरी फिल्म के लिए भी उन्हें ऐक्शन हीरो की तलाश थी. नीलेश मुझसे मिलकर काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि मैं इस रोल के लिए परफेक्ट हूं. इस तरह दो फिल्में बन कर तैयार है और दो साइन कर चुका हूं.'

ईद 2021: आज की पार्टी मेरी तरफ से...ईद के मौके पर सुनिए ये गाने

Advertisement

संजिदा शेख संग लिंकअप्स पर तोड़ी चुप्पी 
पिछले कुछ समय से हर्षवर्धन और को-स्टार रहीं संजीदा शेख संग उनके लिंकअप्स की अफवाहों का बाजार गर्म है। ऐसे में हर्ष ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है, 'मैंने संजीदा संग दो फिल्में तैश और कुन फया कुन की हैं. वो बहुत ही प्यारी को-स्टार हैं. मैं उन अफवाहों पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देता हूं. मैं यहां फिल्मों में काम करने आया हूं, फिलहाल तो मेरा काम ही मेरी गर्लफ्रेंड है. सवाल ये है कि मैं मुंबई क्या करने आया था. यहां रिलेशनशिप बनाने या फिर रोमांस करने तो आया नहीं था. राह चलते कुछ हो गया और मैंने भी उसे कभी छुपाया नहीं. मेरा फोकस वो था ही नहीं. अभी तो पूरी तरह फिल्मों में बिजी हूं और यहां सेटल होना चाहता हूं. तब जाकर प्यार के बारे में सोचूंगा. मैं नहीं चाहता कि लोग मेरे काम के बजाय केवल लव और अफेयर के बारे में बात करें. जो मेरी पहली एक्स गर्लफ्रेंड थी, वो अब मेरी फैमिली बन चुकी है. मैं उसी के घर पर उसके बॉयफ्रेंड के साथ रहा था.वो दोनों ही मेरे सबसे करीब हैं. कोरोना के दौरान उसने मेरा बहुत ख्याल रखा. मैंने तो उसे कोविड मॉम का टैग दे दिया है. उसने तो मेरे परिवार से ज्यादा मेरी देखभाल की है. उसका दर्जा परिवार से पहले है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement