Advertisement

सपना चौधरी बोलीं- प्रेग्नेंसी की गलत खबर उड़ाई गई, अभी सिर्फ काम पर फोकस

आजतक से बात करते हुए सपना चौधरी ने ना सिर्फ फिल्म में अपने आइटम सॉन्ग के बारे में बात की बल्कि उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर मीडिया में जो अफवाह उड़ाई जा रही है उनका खंडन भी किया.

सपना चौधरी सपना चौधरी
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • फिल्म ‘लव यू लोकतंत्र’ की शूटिंग में बिजी सपना
  • फिल्म में कर रहीं आइटम नंबर
  • प्रेग्नेंसी की खबरों पर किया रिएक्ट

सपना चौधरी हरियाणा इंडस्ट्री का वो चेहरा है जिनका स्टारडम सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में उनके लाखों चाहने वाले हैं. और यही कारण है कि सपना चौधरी आजकल मुंबई में फिल्म ‘लव यू लोकतंत्र’ की शूटिंग में बिजी हैं. रवि किशन, स्नेहा उल्लाल, ईशा कोपिकर और अली असगर स्टारर इस फिल्म में सपना चौधरी एक आइटम सॉन्ग कर रही हैं. 

Advertisement

आजतक से बात करते हुए सपना चौधरी ने ना सिर्फ फिल्म में अपने आइटम सॉन्ग के बारे में बात की बल्कि उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर मीडिया में जो अफवाह उड़ाई जा रही है उनका खंडन भी किया.

प्रेग्नेंसी अफवाह पर क्या बोलीं सपना?

सपना चौधरी कहती हैं, ‘मैं जानती हूं कि मेरे फैन्स मुझे बेहद प्यार करते हैं और इसलिए मीडिया उन्हें मेरे बारे में ज्यादा से ज्यादा बताना चाहती है लेकिन मेरी प्रेग्नेंसी की जो खबरें मीडिया में उड़ रही हैं वो सही नहीं हैं, मैं फिलहाल सिर्फ अपने काम पर ही फोकस कर रही हूं और अभी पांच साल तक दूसरे बच्चे की कोई प्लानिंग नहीं है, हां इस बार जब मैं दूसरे बच्चे की प्लानिंग करूंगी तो मीडियावालों को पहले ही बता दूंगी ताकि उन्हे इस तरह की अटकलें ना लगानी पड़े, दूसरी बात ये कि इस बार मैं एक नहीं बल्कि जुड़वे बच्चे की प्लानिंग करूंगी. (हंसते हुए मजाक में)’

Advertisement

हाथ में शैंपेन लिए नजर आए दीपिका-रणवीर, वायरल हुई शादी की अनसीन Photos

फेवरेट हीरो से मिलकर खुश हुईं अनुपमा की बा, क्लास बंक कर के देखने जाती थीं फिल्में
 

 सपना चौधरी आजकल मुंबई में फिल्म ‘लव यू लोकतंत्र’ की शूटिंग में बिजी हैं और इस बारे मे बात करते हुए सपना चौधरी कहती हैं कि ‘मैं इस फिल्म में एक आइटम नंबर कर रहीं हूं और मुझे यकीन है कि दर्शकों को ये काफी पसंद भी आएगा, मल्टीस्टारर इस फिल्म की कहानी राजनीति से प्रेरित है.’

फिल्म ‘लव यू लोकतंत्र’ की कहानी के बारे में बात करते हुए सपना चौधरी कहती हैं ‘लोकतंत्र में भोलीभाली जनता को बुद्धू बनाकर जो राजनीति पार्टियां घपले, घोटाले और भष्टाचार करती हैं, उन्ही पर आधारित है ये फिल्म, तो एक तरह से कहें तो ये फिल्म राजनीति पर कटाक्ष करती है.’


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement