Advertisement

हाथरस कांड: आरोपी पर भड़के जावेद अख्तर, बोले- बेवकूफ ही उसपर यकीन करेगा

संदीप की तरफ से हाथरस पुलिस को एक चिट्ठी लिखी गई है. चिट्ठी में बताया गया है कि संदीप पहले से पीड़िता को जानता था और वे अच्छे दोस्त थे. घटना वाले दिन भी संदीप उससे मिलने गया था.

जावेद अख्तर जावेद अख्तर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

हाथरस कांड ने देश की राजनीति में भूचाल लाकर रख दिया है. जो केस पहले सिर्फ एक बलात्कार का मामला बताया जा रहा था, बाद में दंगा थ्योरी से लेकर ठाकुर बनाम दलित लड़ाई तक वो जा पहुंचा. अब इस केस में एक और नाटकीय मोड़ आ गया है. केस के मुख्य आरोपी संदीप ठाकुर ने पीड़िता के परिवार पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. उसके मुताबिक पीड़ित लड़की की मां और उसके भाई ने ही ये हत्या की है. उसे काफी टॉर्चर किया गया था.

Advertisement

जावेद अख्तर का फूटा गुस्सा

अब राइटर जावेद अख्तर ने संदीप के इन आरोपों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने संदीप के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनकी नजरों में ऐसे दावों पर सिर्फ कोई बेवकूफ ही विश्वास कर सकता है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- हाथरस आरोपी कह रहा है कि लड़की को टॉर्चर और उसकी हत्या मां और भाई ने की है. उसे कैसे पता, क्या उसने ऐसा कुछ होता देखा था. अगर देखा भी था तो पुलिस को क्यों नहीं बताया. कोई बहुत बड़ा बेवकूफ ही ऐसे दावों पर विश्वास दिखा सकता है. जावेद अख्तर देश के हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखते हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और उनका हर ट्वीट भी वायरल रहता है. 

वैसे हाथरस कांड ने पूरे बॉलीवुड को एकजुट कर दिया है. पीड़िता के साथ की गई दरिंदगी की वजह से पूरा बॉलीवुड काफी गुस्से में है. हर सेलेब की तरफ से उस लड़की के लिए न्याय मांगा जा रहा है. सोशल मीडिया पर अलग-अलग मुहिम शुरू कर उस लड़की के लिए इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है.

Advertisement

हाथरस कांड में बड़ा ट्विस्ट

संदीप की तरफ से हाथरस पुलिस को एक चिट्ठी लिखी गई है. चिट्ठी में बताया गया है कि संदीप पहले से पीड़िता को जानता था और वे अच्छे दोस्त थे. घटना वाले दिन भी संदीप उससे मिलने गया था. लेकिन लड़की के मना करने के बाद वो वापस चला गया. संदीप की मानें तो उसे बाद में इस बात की जानकारी मिली कि लड़की के परिवार ने उसे काफी मारा है. परिवार संदीप की पीड़िता संग दोस्ती से खुश नहीं था. खुद को और अपने दोस्तों निर्दोष बताते हुए संदीप ने इस मामले की ठीक से जांच करने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement