Advertisement

हेजल कीच-युवराज सिंह की वेडिंग एनिवर्सरी, शादी की अनसीन फोटो शेयर कर कहा 'I Love You'

हेजल ने लिखा- 'जब हम पहली बार मिले, मुझे उसी पल पता चल गया था कि कुछ बड़ा हुआ है...पर मुझे नहीं पता था क्या. मुझे नहीं पता था कि मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदलने वाली है. उस बड़े बदलाव को जिसे मैं कभी देख नहीं पाई थी, उसे पांच साल की बधाई और ताउम्र की उस खुशी को भी जिसकी कभी मैंने तलाश नहीं की...मेरी जिंदगी को पूरा बनाने के लिए थैंक्यू, ये शब्द 'I Love You'.

हेजल कीच-युवराज सिंह हेजल कीच-युवराज सिंह
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • हेजल-युवराज सिंह की शादी को पांच साल
  • वेड‍िंंग एन‍िवर्सरी पर हेजल का पोस्ट

हेजल कीच और युवराज सिंह 30 नवंबर को अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर हेजल ने अपनी शादी की अनसीन फोटो शेयर की है. डार्क शेड में दोनों पति पत्नी की यह अनदेखी तस्वीर लाजवाब है जिसमें दोनों की खुश‍ी परवान पर नजर आ रही है. इस अनसीन फोटो को साझा कर हेजल ने प्यारा भरा नोट भी लिखा है. 

Advertisement

हेजल ने लिखा- 'जब हम पहली बार मिले, मुझे उसी पल पता चल गया था कि कुछ बड़ा हुआ है...पर मुझे नहीं पता था क्या. मुझे नहीं पता था कि मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदलने वाली है. उस बड़े बदलाव को जिसे मैं कभी देख नहीं पाई थी, उसे पांच साल की बधाई और ताउम्र की उस खुशी को भी जिसकी कभी मैंने तलाश नहीं की...मेरी जिंदगी को पूरा बनाने के लिए थैंक्यू, ये शब्द 'I Love You' मेरे भाव नहीं बयां कर पाएंगे पर काम चल जाएगा @yuvisofficial.'

Neil Bhatt-Aishwarya Sharma wedding: पाखी की मांग में विराट में भरा सिंदूर, गुम हैं किसी के प्यार हैं फेम सितारों की शादी 

युवराज ने भी पत्नी को दी मुबारकबाद 

हेजल की इस पोस्ट पर पति युवराज सिंह ने भी हार्ट इमोजी के साथ उन्हें रिप्लाई किया है. क्रिकेटर ने खुद भी हेजल के साथ अपनी फोटो शेयर की है. वे वेड‍िंग एन‍िवर्सरी की मुबारकबाद देते हुए लिखते हैं- '5 साल और मजबूत!  I love you और मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं. हम जल्द ही साथ होंगे, हैप्पी एन‍िवर्सरी बेबी @hazelkeechofficial.'

Advertisement

हेजल कीच और युवराज सिंह 30 नवंबर 2016 को हमेशा के लिए एक-दूजे के लिए हो गए थे. इन पांच सालों में कपल ने एक-दूसरे के साथ कई यादगार लम्हों को फैंस के साथ शेयर किया है. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding: राजा मानसिंह-रानी पद्मावती सुइट में रुकेंगे विक्की-कटरीना, 1 रात का किराया 14 लाख 

बिग बॉस 7 की थीं कंटेस्टेंट 

हेजल ने बॉडीगार्ड, मैक्स‍िमम, धर्म संकट में और बांके की क्रेजी बारात जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. हिंदी के अलावा वे तेलुगू और पंजाबी मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था, जिसमें वे पहले हफ्ते में ही घर से एव‍िक्ट हो गई थीं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement