
एक्टर इंद्रेश मलिक को ऑडियंस, 'हीरामंडी' में उस्ताद जी के किरदार में बहुत पसंद कर रहे हैं. उनकी लाजवाब एक्टिंग ने लोगों को बहुत इम्प्रेस किया है. जैसा कि किसी एक्टर के एक रोल में नोटिस होने के बाद होता है, अब लोग इंद्रेश के पिछले कामों ए बारे में भी बात कर रहे हैं.
अब इंद्रेश ने अपने एक एम्बेरेसिंग मोमेंट के बारे में बताया है, जब एक फिल्म से उनका सीन कट गया था और उन्हें पता भी नहीं था. वो किसी को इस फिल्म में अपना रोल दिखाने बैठे और पता लगा कि वो फिल्म में ही नहीं हैं.
'फन्ने खां' के लिए इंद्रेश ने शूट किया था सीन
जूम के साथ एक बातचीत में इंद्रेश ने बताया कि उन्होंने 2018 में आई फिल्म 'फन्ने खां' के लिए अनिल कपूर के साथ एक सीन शूट किया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव ने भी काम किया था. इंद्रेश ने बताया कि एक साल बाद उन्हें ये पता चला कि फिल्म से उनका सीन ही कट गया था.
इंद्रेश ने बताया, 'ये एक गलतफहमी है कि मैंने ऐश्वर्या राय के साथ काम किया था. मैंने 'फन्ने खां' में काम तो किया था, मैंने अनिल कपूर के साथ एक सीन शूट किया था, लेकिन ये सीन फिल्म में नहीं रखा गया.' इंद्रेश ने ये किस्सा भी बताया कि उन्हें कैसे बड़े एम्बेरेसिंग तरीके से ये बात पता चली थी.
जब को-पैसेंजर को लगा झूठ बोल रहे हैं इंद्रेश
उन्होंने कहा, 'मैं एक फ्लाइट में था, मेरे बगल में बैठा हुआ कोई 'फन्ने खां' देख रहा था. मैंने उन्हें कहा कि मैं फिल्म में हूं और मेरा सीन बस आने ही वाला है.' इंद्रेश ने बताया कि उनका सीन आया ही नहीं!
इंद्रेश ने आगे बताया, ' मुझे एहसास हुआ कि मैं फिल्म में नहीं हूं. मैंने इसमें काम किया था और इसके बारे में कुछ लोगों को बताया भी था. और मैं हैरान था कि उन्होंने कुछ बताया क्यों नहीं, क्या मैं बिल्कुल भी याद रहने लायक नहीं हूं? मेरे साथ वाला वो पैसेंजर मुझे ऐसे देख रहा था जैसे मैंने उससे झूठ बोला है. लेकिन मैं झूठ नहीं बोल रहा था, मुझे खुद नहीं पता था कि मैं उसमें नहीं हूं.'
उस समय भले फिल्म में इंद्रेश का सीन कट गया हो, मगर अब नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली का शो 'हीरामंडी' देखने वाले कभी उन्हें नहीं भूल पाएंगे. इधर से उधर जानकारी ट्रांसफर करते, सुपर चालाक 'उस्ताद जी' के रोल में इंद्रेश ने बेहद जानदार काम किया है.