Advertisement

'हीरामंडी' में मल्लिका जान के यौन शोषण का सीन था मुश्किल, क्यों डरे हुए थे जेसन शाह?

कार्टराइट, अपने कुछ पुलिस ऑफिसर्स से मल्लिकाजान का यौन शोषण कराते हैं. इस सीन को किस तरह शूट किया गया, जेसन ने बताया. जेसन ने बिहाइड द सीन स्थिति बताई. बताया कि उनके लिए ये सीन शूट करना कितना सेंसिटिव रहा.

मनीषा कोइराला, जेसन शाह मनीषा कोइराला, जेसन शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

वेब सीरीज 'हीरामंडी' की हर जगह चर्चा है. संजय लीला भंसाली की बनाई मास्टरपीस की हर कोई तारीफ कर रहा है. सीरीज में कई किरदारों ने तो जान डाल रखी है. खासकर ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर एलीस्टर कार्टराइट ने. ये रोल एक्टर जेसन शाह ने निभाया है. सीरीज में मल्लिका जान उर्फ मनीषा कोइराला, कार्टराइट का दिल तोड़ देती हैं, जिसकी खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. 

Advertisement

एक्टर ने कही ये बात
कार्टराइट, अपने कुछ पुलिस ऑफिसर्स से मल्लिकाजान का यौन शोषण कराते हैं. इस सीन को किस तरह शूट किया गया, जेसन ने बताया. जेसन ने बिहाइड द सीन स्थिति बताई. बताया कि उनके लिए ये सीन शूट करना कितना सेंसिटिव रहा. हर चीज को बहुत नाप तोलकर उन्हें करना पड़ा, क्योंकि मनीषा उनसे उम्र में बड़ी थीं और उन्हें थप्पड़ मारकर ये सीन शूट करना, काफी मुश्किल था. 

Filmibeat OTT को जेसन ने बताया, "मुझे अजीब लग रहा था. संजय सर चाहते थे कि मैं मनीषा को बहुत रियल होकर थप्पड़ मारूं. पर मैं बहुत सावधानी बरत रहा था. मैं अपने एक्शन्स को देख रहा था. एक सीन में तो मेरे से उनकी नाक की नथ तक उतर गई थी. मैंने संजय सर से कहा कि अगर मैं और मनीषा कॉर्डिनेशन में नहीं रहे तो शायद मनीषा को चोट लग सकती है. वो मेरे से उम्र में बड़ी हैं और अगर उन्हें चोट लगती है तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा. मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं ये सीन संभलकर करूं. तो मैंने बहुत ध्यान से किया."

Advertisement

बता दें कि 'हीरामंडी' ने एक ही हफ्ते में काफी अच्छी व्यूअरशिप हासिल की है. कई इंटरनेशनल टाइटल्स को इसने पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, कई तवायफ खानों से इस वेब सीरीज को क्रिटिसिज्म भी झेलना पड़ा है, लेकिन संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई ये सीरीज लगभग सभी को पसंद आ रही है. डायरेक्टर ने काफी रियल रखने की इसे कोशिश की है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement