
फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के गुस्से की चर्चा अक्सर ही होती है. रणबीर कपूर से लेकर सलमान खान तक इस बारे में बात कर चुके हैं. अब शेखर सुमन और अध्ययन सुमन ने इस पर अपनी राय दी है. अपने अनुभव शेयर करते हुए दोनों ने बताया कि उन्होंने भी कई किस्से सुने हुए थे. इस वजह से उन्हें भी शूट के दौरान सेट पर डर लगा था. हालांकि बाद में उन्हें एहसास हुआ कि कोई भी चीज किसी मतलब से होती है. शेखर ने कहा कि उन्हें पूरा हक है गुस्सा करने का.
शेखर और अध्ययन दोनों ही संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में सपोर्टिंग रोल में है. शेखर जुल्फीकार के किरदार में हैं तो वहीं बेटे अध्ययन ने जोरावर का रोल निभाया है.
'संजय को है गुस्सा करने का अधिकार'
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में शेखर ने कहा- इससे फर्क क्या पड़ता है कि वो गुस्से वाले हैं. उन्हें पूरा हक है ऐसा करने का. लेकिन उन्हें गुस्सा आता क्यों है? वो कोई पागल आदमी तो हैं नहीं, बल्कि एक पर्फेक्शनिस्ट हैं. और आप हमेशा नोटिस करेंगे कि जो शख्स परफेक्ट होता है वो शॉर्ट टेम्पर्ड भी होता है. क्योंकि वो अपना आपा खो बैठते हैं, जब सामने वाला उनके लेवल को मैच नहीं कर पाता है. मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो अपने हुनर में परफेक्ट हैं लेकिन गुस्से वाले हैं. के आसिफ, महबूब खान, राज कपूर सब ऐसे ही थे.
शेखर ने आगे कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो भंसाली के बारे में क्या कहते हैं. उन्हें गुस्सा होने का पूरा अधिकार है. असल में, मैं चाहूंगा कि वह और भी गुस्सा हों. ये देखते हुए कि बदले में हमें क्या मिल रहा है ये देखो वो क्या बना रहा है, न केवल हमारे लिए, बल्कि भावी पीढ़ी के लिए भी.
डर से बाथरूम में खुद को बंद कर लिया था
अध्ययन ने भी पापा की हां में हां मिलाते हुए कहा कि- वो अपने एक्टर्स से प्यार करते हैं, वो उनके बच्चों की तरह हैं. आप सोच भी नहीं सकते कि वो कभी-कभी सीन्स को कितने अलग तरह से समझाते हैं. जब तक आप सीन के लिए तैयार होते हैं और सेट पर आते हैं, तब तक वो पूरा सीन बदल चुके होते हैं. इससे बेहतर फिल्म स्कूल कोई नहीं हो सकता. अगर आपने भंसाली को हैंडल कर लिया है, तो आप कुछ भी संभाल सकते हैं.
अध्ययन ने साथ ही बताया कि वो इतना डर गए थे कि अपने आपको शूट से एक दिन पहले बाथरूम में लॉक कर लिया था. शेखर को उनसे बात करनी पड़ी थी. उन्होंने भरोसा दिलाया था कि वो पूरी तैयारी के साथ सेट पर जाएंगे. अध्ययन ने बताया कि भंसाली ने नोटिस किया था कि उन्हें उर्दू अच्छे से आती है. एक्टर को अच्छा उर्दू बोलते देख भंसाली ने कहा- तुम्हारे पिता ने तुम्हें सिखाया, है ना?
रणबीर से की बदसलूकी
मालूम हो, भंसाली के शॉर्ट टेम्पर की चर्चा कई दफा रणबीर कपूर, सलमान खान, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी कर चुके हैं. रणबीर कपूर ने बताया था कि कैसे ब्लैक फिल्म के दौरान जब एक्टर उन्हें असिस्ट कर रहे थे तो फिल्म मेकर ने उनसे बदसलूकी की थी. भंसाली ने उन्हें घुटनों पर बैठाकर उनकी पिटाई की थी. रणबीर ने कहा था कि भंसाली उन्हें टॉर्चर करते थे. इस वजह से उन्होंने वो फिल्म छोड़ दी थी.
चिल्ला पड़े थे सलमान
वहीं सलमान खान ने बताया था कि वो एक बार संजय लीला भंसाली पर चिल्ला पड़े थे. एक्टर ने उनसे उनके गुस्से पर काबू रखने के लिए कहा था. एक्टर ने कहा था- आप किस तरह से बोल रहे हैं. थोड़ा शांत रहिए. इस तरह कोई डायरेक्टर नहीं करता है. आप सूरज बड़जात्या से सीखिए कुछ. संजय ने भी जवाब दिया था कि हां, तुम ठीक कह रहे हो. शॉट सही नहीं मिल रहा तो मेरा दिमाग थोड़ा गरम हो गया था. मैं शांत ही हूं.
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी सीरीज नेटफ्लिक्स पर एक मई से स्ट्रीम होगी. इस सीरीज के लिए करोड़ों रुपये का सेट लगाया गया था. भंसाली सालों से इस पर काम कर रहे थे. सीरीज में मनीषा कोइराला, फरीदा जलाल, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शरमिन सेहगल लीड रोल में हैं.