Advertisement

हीरामंडी एक्टर ने खुद को बताया 'ट्रबल मेकर', बोला- भंसाली डायरेक्ट करते तो...

हीरामंडी 1 मई को रिलीज हुई थी. सीरीज की हर कास्ट को इससे पहचान मिली. खूब तारीफ हुई, लेकिन इसके स्ट्रीम होने के तीन महीने बाद जेसन शाह को दिक्कत होने लगी है. जेसन के मुताबिक उन्हें सही मौका नहीं मिल पाया. जेसन ने बताया कि वो बहुत कुछ कहना चाहते थे, लेकिन कहा नहीं क्योंकि फिर उन्हें ट्रबलमेकर का टैग दे दिया जाता. 

जेसन शाह, संजय लीला भंसाली जेसन शाह, संजय लीला भंसाली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी वेब सीरीज को रिलीज हुए कई महीने बीत चुके हैं. लेकिन इसका जिक्र आज भी जारी है. सीरीज में ब्रिटिश ऑफिसर कार्टराइट का किरदार निभा चुके जेसन शाह ने संजय लीला भंसाली से नाराजगी जताई है. जेसन के मुताबिक भंसाली ने उनके ज्यादातर सीन्स को डायरेक्ट किया ही नहीं था. इसकी वजह से उनकी प्रतिभा अच्छी तरह से निखरकर नहीं आ पाई. 

Advertisement

संजय ने नहीं किया डायरेक्ट

हीरामंडी 1 मई को रिलीज हुई थी. सीरीज की हर कास्ट को इससे पहचान मिली. खूब तारीफ हुई, लेकिन इसके स्ट्रीम होने के तीन महीने बाद जेसन शाह को दिक्कत होने लगी है. जेसन के मुताबिक उन्हें सही मौका नहीं मिल पाया. जेसन ने ऋषभ पॉडकास्ट से बातचीत में बताया कि वो बहुत कुछ कहना चाहते थे, लेकिन कहा नहीं क्योंकि फिर उन्हें ट्रबलमेकर का टैग दे दिया जाता. 

जेसन बोले ये उनका पहला मौका था जब वो वेब ​​सीरीज में काम कर रहे थे. फिल्म थोड़ी अलग होती है क्योंकि वेब थोड़ा फैला हुआ होता है, आपको बहुत सारे एपिसोड बनाने होते हैं, और ये कम समय में नहीं बनता... संजय लीला भंसाली इतना डायरेक्शन भी नहीं कर रहे थे. मेरे साथ दूसरे डायरेक्टर्स भी थे. मुझे लगा कि हम इस पर थोड़ा और काम कर सकते थे, और बहुत सारे रंग सामने आ सकते थे. मुझे लगता है कि उन सीन्स में इतनी केपेबिलिटी थी.

Advertisement

'ट्रबल मेकर' जेसन

इसी के साथ जेसन ने बताया कि हीरामंडी के सेट पर कम्यूनिकेशन की  कमी थी. साथ ही कहा कि अगर एक्सप्लोर की गुंजाइश होती, तो वो अपने किरदार के साथ और भी बहुत कुछ कर सकते थे. जेसन बोले, "जो नहीं हुआ, वो किरदार की गहराई थी. अगर आप गांधी को देखें, तो बेन किंग्सले के साथ, वो सही मायने में दिखाते हैं कि रेसिज्म कितनी दूर तक जा सकता है. एक व्यक्ति जो खुद को समझता है, और दूसरे इंसान के बीच की चल रही लड़ाई को…" 

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने डायरेक्टर के सामने अपने पॉइंट्स को रखा या फिक्र जाहिर की, तो जेसन ने हंसते हुए कहा, "मुझे लगता है कि मैंने काफी कुछ कह दिया है. अगर मैं और कुछ कहता, तो मैं एक मुश्किल खड़ी करने वाला यानी ट्रबल मेकर बन जाता." इससे पहले जेसन बता चुके हैं कि उन्हें सेट पर अलग-अलग सा फील होता था. सेट का माहौल कुछ खास अच्छा नहीं था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement