Advertisement

Heeramandi First Review Out: भव्य है संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी', 14 साल बाद फरदीन खान ने किया धांसू कमबैक

Heeramandi First Review Out: तवायफों की जिंदगी पर आधारित संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. लेकिन रिलीज से पहले जानिए कि ये कितनी खास है?

हीरामंडी की कास्ट हीरामंडी की कास्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

Heeramandi First Review Out: संजय लीला भंसाली की एपिक ड्रामा मच-अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. तवायफों की जिंदगी पर आधारित इस सीरीज से फैंस और सेलेब्स को काफी उम्मीदे हैं. 'हीरामंडी' के गाने, भव्य सेट और जबरदस्त कास्टिंग पहले से ही चर्चा में है. लेकिन अब रिलीज से पहले सीरीज का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है. 

Advertisement

हीरामंडी की स्क्रीनिंग में सितारों की रौनक

दरअसल, बीती रात संजय लीला भंसाली ने मुंबई में 'हीरामंडी' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. स्क्रीनिंग में रेखा, जेनेलिया डिसूजा, विक्की कौशल, रकुल प्रीत सिंह, अनन्या पांडे, करण जौहर जैसे सेलेब्स पहुंचे. सलमान खान भी संजय लीला भंसाली से पुरानी नाराजगी भुलाकर उन्हें सपोर्ट करने स्क्रीनिंग में खास गेटअप में पहुंचे. 

कैसी है हीरामंडी?

'हीरामंडी' देखने के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने फैंस संग फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है और बताया है कि आखिर संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी ये मास्टरपीस सीरीज कितनी ग्रैंड है. सबसे पहले जेनेलिया डिसूजा ने हीरामंडी सीरीज का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया. सीरीज देखने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्ममेकर भंसाली संग तस्वीर शेयर की. 

सीरीज का रिव्यू देते हुए उन्होंने लिखा- हीरामंडी के दो एपिसोड देखे, जिसके बाद इसे आगे देखने की मुझे क्रेविंग होने लगी. क्या दुनिया है, संजय सर आप हमें किस जर्नी पर ले जाते हैं. हमेशा की तरह मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरी कास्ट बहुत पसंद आई है और पूरी क्रू का भी कितना शानदार काम है. नेटफ्लिक्स, ये वाकई में स्पेशल है. 

Advertisement

 

तनीषा मुखर्जी को कैसी लगी हीरामंडी?

काजोल की बहन और एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने दिल खोलकर 'हीरामंडी' के तारीफों के पुल बांधे हैं. तनीषा ने कहा कि इसे नेटफ्लिक्स पर जरूर देखना चाहिए. तनीषा की इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें ये सीरीज कितनी पसंद आई है. 

संजय लीला भंसाली की मुरीद हुईं ईशा देओल

हेमा मालिनी- धर्मेंद्र की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी 'हीरामंडी' की स्क्रीनिंग अटेंड की थी. सीरीज देखने के बाद उन्होंने भी अपना रिव्यू दिया और संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन की जमकर सराहना की. 

ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके लिखा- मचअवेटेड हीरामंडी का ग्रैंड प्रीमियर अटेंड किया. मैं जरूर कहूंगी कि ये काफी भव्य (Spectacular) थी. हम उस एरा में पहुंच गए थे. 

फरदीन खान ने किया धांसू कमबैक

फरदीन खान, हीरामंडी से 14 साल के लंबे गैप के बाद कमबैक कर रहे हैं. ऐसे में ईशा देओल ने अपनी पोस्ट में फरदीन का इंडस्ट्री में वेलकम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीरीज में हर चीज और हर इंसान फैबुलस है.  

 

'हीरामंडी' की बात करें तो इसके सेट से लेकर इसके गाने भी काफी शानदार हैं. सीरीज 1940 के दशक में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के शाही मोहल्ले हीरामंडी के तवायफों की जिंदगी पर बेस्ड है. सीरीज की स्टार कास्ट भी काफी बेहतरीन है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरदीन खान, संजीदा शेख अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे. तो आप कितना एक्साइडेट हैं 'हीरामंडी' देखने के लिए?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement