Advertisement

73 साल की Hema Malini ने स्टेज पर लगातार 2 घंटे किया परफॉर्म, जीता फैंस का दिल

हेमा मालिनी ने बताया कि नागपुर में हुए इस राधा रास बिहारी बैले में उन्होंने दो घंटे लगातार डांस किया. हेमा ने इस परफॉरमेंस की तस्वीरों को भी शेयर किया है. फोटोज में हेमा मालिनी, राधा रानी के लुक में परफॉर्म नजर आ रही हैं.

हेमा मालिनी हेमा मालिनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • हेमा ने किया नॉन स्टॉप डांस
  • नागपुर में हुआ था शो
  • 73 साल की हैं हेमा मालिनी

बॉलीवुड की सुपरस्टार रहीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी को अपने डांस के लिए जाना जाता है. एक बढ़िया अदाकारा होने के साथ-साथ हेमा मालिनी एक बेहतरीन डांसर भी हैं. हेमा अपने डांस का प्रदर्शन अक्सर बैले और स्टेज शो में करती रहती हैं. अब 73 साल की हेमा मालिनी ने अपने लेटेस्ट डांस परफॉरमेंस की फोटोज को शेयर किया है. 

हेमा ने किया नॉन-स्टॉप डांस 

Advertisement

हेमा मालिनी ने बताया कि नागपुर में हुए इस राधा रास बिहारी बैले में उन्होंने दो घंटे लगातार डांस किया. तस्वीरों में हेमा को राधा रानी के लुक में परफॉर्म देखा जा सकता है. हेमा मालिनी ने लाल रंग का लहंगा और ब्लू चोली पहनी है. इसके साथ उन्होंने लाल और सुनहरी चुनरी को सिर पर डाला हुआ है. उनके सिर पर मोर मुकुट और गले में फूलों की माला है. एक तस्वीर में हेमा ऑडियंस से बात भी कर रही हैं. 

Sonu Nigam को फ्री में शो करने की धमकी, BJP विधायक ने BMC कमिशनर के कजिन पर लगाया आरोप

तस्वीरों को शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा, 'नागपुर में राधा रास बिहारी बैले को लंबे समय बाद परफॉर्म करके बहुत खुशी हुई. खासदार संस्कृति महोत्सव के लिए गडकरी जी ने इसका आयोजन करवाया था. इस बैले में पूरा समय फुल ऑडियंस मौजूद रही. यह दो घंटे का मुश्किल नॉन स्टॉप शो था. इसमें मैं लगभग हर फ्रेम में मौजूद थी और लगातार नाच रही थी.'

Advertisement

Salman Khan ने पूरा किया Chiranjeevi संग 'गॉडफादर' का पहला शेड्यूल, सामने आई फोटो

हेमा मालिनी को उनके परफॉरमेंस के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं. फैंस उनके पोस्ट पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'मैं कल वहां था. आपकी परफॉरमेंस बेमिसाल थी मैडम.' एक और फैन ने लिखा, 'आप जीता जागता जादू हैं हेमा मालिनी जी.' वैसे इससे पहले कई बार हेमा मालिनी को स्टेज पर जबरदस्त डांस परफॉरमेंस देते देखा जा चुका है. उनके साथ कई बार उनकी बेटियों ईशा और अहाना ने भी परफॉर्म किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement