Advertisement

मुंबई ट्रैफिक और सड़कों पर मौजूद गड्ढों से परेशान हुईं Hema Malini, बोलीं- क्या था और क्या हो गया...

इस समय मुंबई में भारी बारिश हो रही है. जगह-जगह पानी भरा हुआ है. कई जगहों पर भारी-भरकम ट्रैफिक लगा हुआ है. जब एक्ट्रेस काम से अपने घर वापस लौट रही थीं, तब उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

हेमा मालिनी हेमा मालिनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • मुंबई के ट्रैफिक से परेशान हुईं हेमा मालिनी
  • सड़कों पर मौजूद गड्ढों को लेकर जताई चिंता

लेजेंड्री एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने मुंबई ट्रैफिक और सड़कों पर मौजूद गड्ढों को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. हाल ही में मुंबई सिटी में एक जगह से दूसरी जगह जाने में हेमा मालिनी को करीब दो घंटे का समय लग गया. एक्ट्रेस मीरा रोड से अपने जुहू स्थित घर जा रही थीं. ट्रैफिक के कारण एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को पहुंचने में काफी समय लग गया. 

Advertisement

इस समय मुंबई में भारी बारिश हो रही है. जगह-जगह पानी भरा हुआ है. कई जगहों पर भारी-भरकम ट्रैफिक लगा हुआ है. जब एक्ट्रेस काम से अपने घर वापस लौट रही थीं, तब उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हेमा मालिनी ने बाकी के लोगों की तरह ही मुंबई के ट्रैफिक पर आपत्ति जताई. एक न्यूज पोर्टल संग बातचीत में हेमा मालिनी ने मुंबई ट्रैफिर पुलिस और उनकी सुविधा को लेकर नाराजगी जताई है. 

हेमा मालिनी हुईं नाराज
ई-टाइम्स संग बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा, "मैं सोच भी नहीं सकती कि एक प्रेग्नेंट महिला किस तरह इस मुंबई की सड़कों पर मौजूद गड्ढों में ट्रैवल करेगी. मैं बतौर मुंबईकर यह आपत्ति जता रही हूं. पुलिस का काम है ट्रैफिक को कन्ट्रोल करना. रोड पर चल रही सवारियों को गाइड करना. आज मुझे फर्स्ट हैंड एक्स्पीरियंस मिला, जब मुझे मीरा रोड से अपने जुहू वाले घर तक आने में दो घंटे का समय लग गया."

Advertisement

हेमा मालिनी ने आगे कहा कि मैं डरती हूं, जब भी मैं घर से बाहर जाने का सोचती हूं, क्योंकि ट्रैफिक इतना होता है. दिल्ली और मथुरा में भी लोगों का इस तरह की परेशानियां भुगतनी पड़ती हैं, लेकिन वहां अब पहले से चीजें बेहतर हो गई हैं. धीरे-धीरे चीजें स्ट्रीमलाइन हो रही हैं. एक्ट्रेस जुहब-दहीसार रोड पर ट्रैवल करती थीं. आज के समय में इस रोड पर ट्रैफिक देख हेमा मालिनी ने कहा कि मुंबई क्या था और क्या हो गया. हाल ही में हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल संग वेकेशन पर गई हैं. हालांकि, दोनों कहां गई हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement