
कभी बॉलीवु़ड के दबंग सलमान खान की खिल्ली उड़ाने वाले कमाल राशिद खान के तेवर आज बदल चुके हैं. वे अब भाईजान से पंगा नहीं लेना चाहते. इसीलिए तो सलमान खान से उनके खिलाफ दर्ज मानहानि मामले को खत्म करने पर तुले हुए हैं. रातोरात जिस तरह से सलमान खान के लिए कमाल राशिद खान का हृदय परिवर्तन हुआ है वो कई लोगों को सरप्राइज कर रहा है. जानते हैं कैसे एक रात में कमाल राशिद खान के सुर बदले.
कैसे रातोरात बदले केआरके के बोल
सलमान की लीगल टीम की तरफ से मानहानि का नोटिस मिलने के बाद भी केआरके का रवैया जरा भी नहीं बदला था. वो सलमान को अच्छी फिल्में बनाने को कहते दिखे. केआरके ने ट्वीट कर लिखा था- - डियर सलमान खान, ये मानहानि केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है. मैं अपने फॉलोअर्स के लिए रिव्यू करता हूं और अपना काम कर रहा हूं. मुझे आपकी फिल्मों के रिव्यू करने से रोकने के बजाय, आपको कुछ अच्छी फिल्में बनानी चाहिए. मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा. थैंक्यू. केआरके का ये ट्वीट पढ़ ऐसा लगा कि वे सलमान खान से डरने वालों में से नहीं हैं और उन्हें मानहानि केस से कोई फर्क नहीं पड़ा है.
मानहानि केस के बाद सलमान से डरे KRK, बोले- नहीं करूंगा उनकी फिल्मों का रिव्यू
केआरके ने पहले दिखाया दम, फिर पड़े नरम
लेकिन अगले ही दिन केआरके में बड़ा बदलाव देखने को मिला. मंगलवार को अपने स्वैग में दिखे केआरके बुधवार को सलमान खान के एक्शन से डरे हुए दिखे. केआरके केस को खत्म कराना चाहते हैं. मामले को रफा दफा करना चाहते हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- इसलिए मेरे खिलाफ मानहानि का केस करने की कोई जरूरत नहीं है. सलीम सर, मैं किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहता. इसलिए मैं भविष्य में उनकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा, प्लीज उनसे कहिए कि केस को आगे ना बढ़ाएं. मैं अपने रिव्यू डिलीट कर दूंगा अगर आप चाहे तो. थैंक्यू सलीम साहब. सलीम खान से मदद की गुहार लगाते केआरके का लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
सलमान पर नरम पड़े KRK की सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली, लोग बोले- डरपोक, भीगी बिल्ली
एक रात में जिस तरह से केआरके के बोल बदले हैं उसपर लोगों ने भी चुटकी ली है. कई यूजर्स का कहना है कि केआरके को सलमान खान से धमकी मिली है, इसलिए वे अब नरम पड़ गए हैं. अब सच्चाई क्या है, किस वजह से केआरके का बिहेवियर बदला, ये तो नहीं मालूम. लेकिन सलमान केस खत्म करेंगे या नहीं, इसका पता जल्द ही चल जाएगा.