Advertisement

एक्टर हिमांश कोहली पाए गए कोरोना पॉजिट‍िव, सोशल मीड‍िया पर दी खबर

29 अगस्त को हिमांश के पर‍िवारवालों का कोरोना टेस्ट पॉजिट‍िव पाया गया था. अब हिमांश भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. हिमांश ने सोशल मीड‍िया पर इस खबर को शेयर किया है.

हिमांश कोहली हिमांश कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

एक्टर हिमांश कोहली कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. 29 अगस्त को उनके पर‍िवारवालों का कोरोना टेस्ट पॉजिट‍िव पाया गया था. अब हिमांश भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. हिमांश ने सोशल मीड‍िया पर इस खूबर को शेयर किया है. 

उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'भगवान की दया और आप लोगों की प्रार्थना से, मेरे पर‍िवारवाले तेजी से कोरोना वायरस से उबरने लगे हैं. कई बार हम सोचते हैं क‍ि हमारे पास बेस्ट इम्युनिटी है, हमें कुछ नहीं हो सकता. हम फाइटर हैं. और हमें लगता है कि हम सारी सावधानी बरत रहे हैं. मेरे पेरेंट्स और बहन की देखभाल करने के दौरान, मुझमें इसके लक्षण दिखने लगे और जब मैंने कोविड-19 का टेस्ट करवाया तो मैं पॉजिट‍िव निकला'. 

Advertisement

'मैं आपको डराना नहीं चाहता क्योंकि रिकवरी रेट बहुत हाई है. बस मैं ये कहना चाहता हूं कि इस वायरस के प्रति सभी अलग-अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं. बल्क‍ि हमारे पर‍िवार के चारों सदस्य में इसे लक्षण थोड़े अलग थे. इसल‍िए इसे हल्के में ना लें और इससे बचने के लिए हरसंभव प्रयास करें. मैं प्रार्थना करता हूं कि ये आपमें से किसी तक ना पहुंचे. पर प्लीज तैयार रहें क्योंकि यह कहीं से भी और कभी भी आ सकता है.' इसी के साथ हिमांश ने कोरोना वायरस से जल्द छुटकारा पाने के लिए कुछ नुस्खे भी साझा किए हैं. 

इससे पहले हिमांश ने एक पोस्ट के जर‍िए अपने पेरेंट्स के कोरोना वायरस पॉजिट‍िव पाए जाने की खबर साझा की थी. उन्होंने बताया था कि वे अलग कमरे में रहते हैं और हाउसहेल्प को भी अलग कमरा दे रखा है. जो भी संक्रमित है उन्हें अपने कमरे से बाहर आने नहीं दिया जाता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement