Advertisement

हिमांश कोहली का परिवार कोरोना पॉजिटिव, पोस्ट लिख फैन्स से कही ये बात

हिमांश अपने परिवार के साथ दिल्ली में वक्त बिता रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वो सक्रिय हैं और फोटोज शेयर करते रहते हैं. हिमांश ने अपने परिवार के बारे में बताते हुए पोस्ट में लिखा, 'पिछले दो तीन दिन से मेरे माता-पिता और मेरी बहन दिशा को वायरल इंफेक्शन के साथ हल्का बुखार हो था. हमने अपना कोरोना टेस्ट कराया. 

हिमांश कोहली हिमांश कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली का परिवार कोरोना पॉजिटिव निकला है. कोरोना काल में हिमांश अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. अब उनके पिता, मां और बहन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. हालांकि एक्टर का टेस्ट निगेटिव आया है. हिमांशी ने अपने फैन्स संग ये खबर शेयर कर उनसे दुआओं की अपील की.

Advertisement

हिमांश ने शेयर किया पोस्ट, फैन्स से की अपील

हिमांश अपने परिवार के साथ दिल्ली में वक्त बिता रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वो सक्रिय हैं और फोटोज शेयर करते रहते हैं. हिमांश ने अपने परिवार के बारे में बताते हुए पोस्ट में लिखा, 'पिछले दो तीन दिन से मेरे माता-पिता और मेरी बहन दिशा को वायरल इंफेक्शन के साथ हल्का बुखार हो गया था. हमने अपना कोरोना टेस्ट कराया. मॉम, डैड और दिशा का टेस्ट पॉजिटिव आया है. उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं जबकि मेरा टेस्ट निगेटिव निकला है.'

हिमांश ने आगे लिखा, 'हम सभी घर पर क्वारंटीन हैं और नियमों का पालन कर रहे हैं. हम सरकारी अधिकारियों के भी शुक्रगुजार हैं. उन लोगों को सलाम जो इस मुश्किल घड़ी में कोशिश कर रहे हैं कि सभी सुरक्षित रहें. मुझे उम्मीद है कि सब इससे जल्द उबर जाएंगे और ठीक हो जाएंगे. आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है.'

Advertisement

बता दें कि हिमांश कोहली सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ अपने अफ्फर और ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. हिमांश से अलग होने के बाद नेहा को कई मौकों पर दुखी होते या आंसू बहाते हुए देखा गया है. नेहा ने सोशल मीडिया पर बताया भी था कि वे ब्रेकअप के बाद डिप्रेस्ड थीं. वहीं हिमांश का कहना था कि उन्हें आरोपी की तरह दिखाया गया. कभी उनका पक्ष किसी ने नहीं जानना चाहा. ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए. हालांकि दोनों के अलग होने की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

हिमांश कोहली के करियर की बात करें तो उन्हें फिल्म यारियां में देखा गया था. दिव्या खोसला कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह उनकी हीरोइन थीं. हिमांश ने साल 2011 में टीवी शो 'हमसे है लाइफ' से करियर की शुरुआत की थी. इससे उन्हें पहचान मिली. हालांकि फिल्मों में जाने के बाद उनका करियर कुछ खास नहीं रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement