Advertisement

बिग बॉस हाउस में जाने से पहले हिना खान ने ट्राय किए थे इतने कपड़े, लगे थे साढ़े 3 महीने

वीकेंड का वार के लिए डिजाइनर्स कई बार कपड़े भेजते हैं लेकिन जहां तक रोजाना की बात है तो यहां लोगों को अपना कंफर्ट और चॉइस देखनी पड़ती है. हिना खान ने अपने आउटफिट को लेकर एक अनसीन फुटेज में बताया है.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

स्टाइल और अपीयरेंस की बात करें तो हिना खान करोड़ों लोगों की इंस्पिरेशन रही हैं. बिग बॉस सीजन 11 में भी वह सबसे स्टाइलिश डीवा के तौर पर नजर आई थीं. हिना भले ही वो सीजन नहीं जीत सकीं लेकिन वो एक स्टाइल आइकन के तौर पर जरूर उभरीं. सभी फैन्स को ये बात अच्छी तरह याद होगी कि कैसे हिना शो में 100 से ज्यादा नाइट सूट्स में नजर आई थीं.

Advertisement

बिग बॉस हाउस में जाने से पहले अपना वार्डरोब डिसाइड करना खास तौर से महिलाओं के लिए दिक्कत की बात रही है. हालांकि वीकेंड का वार के लिए डिजाइनर्स कई बार कपड़े भेजते हैं लेकिन जहां तक रोजाना की बात है तो यहां लोगों को अपना कंफर्ट और चॉइस देखनी पड़ती है. हिना खान ने अपने आउटफिट को लेकर एक अनसीन फुटेज में बताया है.

इस फुटेज में हिना और जैस्मिन भसीन कपड़ों और कॉस्ट्यूम्स को लेकर बात करते दिख रहे थे जिसमें जैस्मिन हिना से पूछती हैं कि शो पर आने से पहले उन्होंने कितना वक्त कपड़े ट्राय करने में बिताया? जवाब में हिना खान बताती हैं कि उन्होंने तकरीबन साढ़े तीन महीने तक कपड़े ट्राय किए थे कि उन्हें बिग बॉस हाउस में क्या लेकर जाना है और क्या नहीं.

इसी बातचीत में जैस्मिन ने ये बताया था कि वह भी तकरीबन एक महीने तक कपड़े ट्राय करती रही थीं. बता दें कि शो में जाने के लिए बहुत से डिजाइनर्स अपने कपड़े इन स्टार्स को ऑफर करते हैं ताकि वो जब भी स्क्रीन पर अपीयर हों तो उन डिजानर्स के बनाए कपड़े शो पर फ्लॉन्ट हों. इस बातचीत में हिना खान ने बताया था कि उन्होंने तकरीबन 1 हजार 100 कपड़े शो पर आने से पहले पहन कर देखे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement