Advertisement

'मुन्नी बदनाम हुई' से लेकर 'चोली के पीछे तक', बॉलीवुड के वो हिट गाने जो पकिस्तान से किए गए कॉपी

बॉलीवुड ने भी कई बार पाक‍िस्तानी गानों को कॉपी कर उसके ह‍िट होने का क्रेड‍िट लिया है. इनमें से कुछ गाने तो ऐसे हैं जिसका ओर‍िज‍िनल वर्जन सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. कुछ गाने नुसरत फतेह अली खान के हैं कुछ नूर जहां के तो कुछ अन्य पाक‍िस्तानी कलाकारों के हैं.

माधुरी दीक्ष‍ित-मलाइका अरोड़ा माधुरी दीक्ष‍ित-मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST
  • कच्चा बादाम का पाक‍िस्तानी वर्जन ट्रोल
  • जब बॉलीवुड ने पाक‍िस्तानी गानों को किया कॉपी

कच्चा बादाम गाना याद है. मूंगफली बेचने वाले शख्स का गाना 'कच्चा बादाम' देखते ही देखते सोशल मीड‍िया पर खूब पॉपुलर हो गया था. भुबन बादायकर नाम के शख्स ने इस गाने को गाया था. वायरल होने के बाद इस गाने पर हर एक सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म पर रील्स बनाया जाने लगा. मजा तो तब आया जब इस एक पाक‍िस्तानी सिंगर ने कच्चा बादाम को कॉपी करते हुए रमजान और रोजे पर गाना बना डाला. लोगों ने कच्चा बादाम के पाक‍िस्तानी वर्जन को बुरी तरह ट्रोल कर दिया. 

Advertisement

यह पहला वाकया नहीं जब पाक‍िस्तान ने इंड‍ियन गाने या म्यूज‍िक को कॉपी किया है. बॉलीवुड ने भी कई बार पाक‍िस्तानी गानों को कॉपी कर उसके ह‍िट होने का क्रेड‍िट लिया है. इनमें से कुछ गाने तो ऐसे हैं जिसका ओर‍िज‍िनल वर्जन सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. कुछ गाने नुसरत फतेह अली खान के हैं कुछ नूर जहां के तो कुछ अन्य पाक‍िस्तानी कलाकारों के हैं. 

रणबीर-आलिया की शादी से ज्यादा चर्चा में Hyun Bin-Son Ye-jin की फेयरीटेल वेडिंग, कहां मनाएंगे हनीमून?

मुन्नी बदनाम हुई 

मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया दबंग फिल्म का गाना 'मुन्नी बदनाम हुई' का ओर‍िज‍िनल गाना पाक‍िस्तानी है. इस गाने के ल‍िर‍िस‍िस्ट और म्यूज‍िक डायरेक्टर थे लल‍ित पंड‍ित. वहीं इसके ओर‍िज‍िनल गाने 'लड़का बदनाम हुआ हसीना तेरे लिए' को उमर शरीफ ने गाया है.

दिल दिल हिंदुस्तान 

Advertisement

यादों के मौसम फिल्म का गाना 'दिल दिल हिंदुस्तान' को सिंगर विजय बेनेड‍िक्ट ने गाया है. इसके म्यूज‍िक डायरेक्टर हैं आनंद मिल‍िंद और ल‍िर‍िस‍िस्ट हैं सलालुहुद्दीन परवेज. बॉलीवुड के इस गाने को पाक‍िस्तान के ओर‍िज‍िनल गाने 'दिल दिल पाक‍िस्तान' से कॉपी किया गया है.

 

कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया- राजा हिंदुस्तानी 

राजा हिंदुस्तानी फिल्म का गाना 'कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया' के म्यूज‍िक डायरेक्टर नदीम-श्रवण हैं और इसके लिर‍िस‍िस्ट हैं समीर. इस गाने का ओर‍िज‍िनल वर्जन नुसरत फतेह अली खान ने गाया है. नुसरत फतेह अली खान का यह गाना 'किन्ना सोणा तेनू रब ने बनाया' बेहद मशहूर है. इस गाने को कई म्यूज‍िक वीड‍ियोज में भी लिया गया था. 

मुझे इक पल चैन ना आवे- जुदाई 

जुदाई फिल्म के गाने 'मुझे इक पल चैन ना आवे' के बोल समीर ने लिखे थे, जबक‍ि इसे नदीम-श्रवण ने म्यूज‍िक दिया था. दिलचस्प बात तो ये है क‍ि ये गाना भी पाक‍िस्तानी गाने का कॉपीज वर्जन है. नुसरत फतेह अली खान ने 'सानु इक पल चैन ना आवे' गाया था. इस गाने को बाद में फिल्म रेड में भी ली गई थी. 

ये जो हल्का हल्का सुरूर है- सौतन की बेटी 

चाहे वो जितेंद्र-रेखा की फिल्म सौतन की बेटी का गाना हो या फिर आयुष्मान खुराना और एमी जैकसन का म्यूज‍िक वीड‍ियो, दोनों ही वर्जन में 'ये जो हल्का हल्का सुरूर है' गाने को खूब पसंद किया गया. सौतन की बेटी फ‍िल्म में इस गाने के म्यूज‍िक डायरेक्टर वेदपाल थे और ल‍िर‍िस‍िस्ट सावन कुमार. वहीं आयुष्मान खुराना के म्यूज‍िक वीड‍ियो में नुसरत फतेह अली खान को क्रेड‍िट दिया गया है. इस गाने को ओर‍िज‍िनली नुसरत फतेह अली खान ने गाया है. 

Advertisement

Kapil Sharma ने ली Shahid Kapoor की फिरकी, पापा पंकज कपूर को शो में देखकर हुई एक्टर की बोलती बंद

तू चीज बड़ी है मस्त मस्त- मोहरा 

मोहरा फिल्म का गाना तू चीज बड़ी है मस्त मस्त भी पाक‍िस्तानी कव्वाली नंबर 'दम मस्त कलंदर' से चुराया गया है. नुसरत फतेह अली खान की आवाज में इस कव्वाली के अल्फाज 14वीं सदी के कव‍ि अमीर खुसरो ने लिखे थे जिसमें 18वीं सदी के कव‍ि बुल्लेशाह ने कुछ बदलाव किए. 

मेरा पिया घर आया- याराना 

 याराना फिल्म का गाना 'मेरा पिया घर आया ओ रामजी' बॉलीवुड के सुपरह‍िट गानों में से एक है. माधुरी दीक्ष‍ित पर फिल्माए इस गाने के कंपोजर और म्यूज‍िक डायरेक्टर अनु मल‍िक हैं. दिलचस्प बात तो ये है क‍ि ये गाना ओर‍िजनली पाक‍िस्तानी गाने से इंस्पायर्ड है. नुसरत फतेह अली खान ने 18वीं सदी के बाबा बुल्ले शाह से प्रेर‍ित होकर मेरा पिया घर आया कव्वाली परफॉर्म क‍िया था. बस फिर क्या था, मेरा पिया घर आया मशहूर हो गया.

हवा हवा ऐ हवा- मुबारकां 

मुबारका फिल्म का गाना हवा हवा ऐ हवा भी पाक‍िस्तानी गाने से इंस्पायर्ड है. ये गाना हसन जहांगीर ने गाया है. इस पाक‍िस्तानी गाने को बॉलीवुड ने भी अपनी फिल्मों में इस्तेमाल किया है. 

Advertisement

अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का-बेवफा सनम 

बॉलीवुड मूवी बेवफा सनम का गाना 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' काफी हिट गाना है. यह गाना हर टूटे दिल वाले की जुबान पर चढ़ा रहता है. ये गाना भी नूर जहां के गाए पाक‍िस्तानी गाने 'कोई नवा लारा ला के मेनू रोल जा' से प्रेर‍ित है. 

आहूं आहूं आहूं- लव आजकल (2009)

साल 2009 में रिलीज सैफ अली खान और दीप‍िका पादुकोण की फिल्म लव आजकल में एक गाना काफी शानदार था. 'आहूं आहूं आहूं'...दरअसल इस गाने के पूरे बोल कुछ इस तरह थे- 'तू आजा दिल जान‍ियां...'. ये गाना पाक‍िस्तानी सिंगर शौकत अली के गाने 'कदी ते हंस बोल...' से कॉपी किया गया है. 

चोली के पीछे क्या है- खलनायक 

खलनायक फिल्म का गाना 'चोली के पीछे क्या है' को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने कंपोज किया है और इसके लिर‍िक्स आनंद बक्शी ने लिखी है. ये बॉलीवुड सॉन्ग पाक‍िस्तानी गाय‍िका नूर जहां के गाने 'रात दे 12 बजे' गाने से कॉपी की गई है.

ये लिस्ट अभी पूरी नहीं हुई है. ऐसे कई बॉलीवुड गाने जो पाक‍िस्तानी गानों से और कुछ हिंदी गाने हैं जो पाक‍िस्तानी सिनेमा में सुने जा सकते हैं.   


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement