Advertisement

Hit The First Case Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की 'हिट' ने की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, क्या होगी फ्लॉप?

लेटेस्ट रिकॉर्ड की मानें तो राजकुमार राव स्टारर फिल्म ने पहले ही दिन करीब 1.40 करोड़ की कमाई की है. देखा जाए तो राजकुमार राव की पिछली कई फिल्मों से इस फिल्म ने कम कमाई की है.

राजकुमार राव राजकुमार राव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर की है. फिल्म 'हिटः द फर्स्ट केस' में दोनों नजर आए हैं. फिल्म 15 जुलाई को ही थिएटर्स में रिलीज हुई है. इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म को ऑडियन्स का काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. इन सभी के चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत की है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन शैलेश कोनालू ने संभाला है. 

Advertisement

की कितनी कमाई?
लेटेस्ट रिकॉर्ड की मानें तो राजकुमार राव स्टारर फिल्म ने पहले ही दिन करीब 1.40 करोड़ की कमाई की है. देखा जाए तो राजकुमार राव की पिछली कई फिल्मों से इस फिल्म ने कम कमाई की है. भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'बधाई दो' ने भी पहले दिन 1.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, लेकिन इसने तो वह भी नहीं की. बस इतना जरूर है कि तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिथु' से इसने बेहतर बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया है. इसके अलावा राजकुमार राव की पिछली फिल्मों में 'रूही' (3.06), 'शिमला मिर्ची' (0.01), 'मेड इन चाइना' (0.90) और 'जजमेंटल है क्या' (4.50) करोड़ की ओपनिंग की थी जो अपने आप में कुछ खास नंबर नहीं है.  

'हिटः द फर्स्ट केस' तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है. साल 2020 में यह फिल्म आई थी. तेलुगू इंडस्ट्री में इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी. तेलुगू वर्जन को प्रशांती त्रिपिरनेनी ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में विश्वास सेन और रुहानी शर्मा लीड रोल में थे. फिल्म के हिंदी वर्जन को टी-सीरीज भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्णा कुमार और कुल्दीप राठौर ने प्रोड्यूस किया है. तेलुगू फिल्म का तो जल्द ही दूसरा पार्ट भी रिलीज होने वाला है. तो यानी हिंदी फिल्म का भी दूसरा पार्ट जरूर बनेगा, लेकिन इसके बारे में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं. 

Advertisement

'हिटः द फर्स्ट केस' में राजकुमार राव ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है, जिसे पीटीएसडी (पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर) होता है. राजकुमार राव की एक्टिंग की हर ओर तारीफ हो रही है, लेकिन कहानी में लोगों को कुछ खास दम नहीं लग रहा है. हालांकि, क्रिटिक्स के रिव्यू इससे पलट ही चीजें बताते हैं. रिव्यू में बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी बेहद दमदार है और अगर क्राइम-थ्रिलर देखना पसंद है तो इसे जरूर देखा जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement