
कटरीना कैफ आज अपने ससुराल में पहली होली मना रही हैं. यह दिन उनके और उनके पति विक्की कौशल के लिए बेहद खास है. ऐसे में कटरीना और विक्की ने अपने होली 2022 सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दी है. कटरीना और विक्की ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में आप दोनों को परिवार के साथ होली खेलते देख सकते हैं.
ससुराल में कटरीना की पहली होली
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों के चेहरे पर लाल गुलाल लगा हुआ है. विक्की और कटरीना के साथ फोटो में पिता शाम कौशल, मां वीणा कौशल और भाई सनी कौशल खड़े हैं. सभी के चेहरे पर गुलाल लगा है और सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इन हैप्पी फोटोज को देखकर फैंस का भी दिल खुश हो गया है.
कई फैंस ने कटरीना और विक्की को होली की बधाई दी है. एक फैन ने कमेंट किया, 'आपकी मां बेहद क्यूट हैं.' और भी कई यूजर्स हैं जो कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी और फायर इमोजी शेयर कर कपल पर प्यार लुटा रहे हैं. एक घंटे के अंदर ही इन फोटोज को 8 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक पर दिया था. अभी यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है.
Karan Johar की पार्टी में यंग सेलेब्स ने लगाया ग्लैमर का तड़का, दिखा Katrina Kaif-Alia Bhatt का जलवा
करण की पार्टी में भी छाईं कटरीना
कटरीना कैफ और विक्की कौशल को गुरुवार शाम अपूर्व मेहता की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. करण जौहर ने इस पार्टी का आयोजन किया था. यहां कटरीना स्काई ब्लू ड्रेस में जबरदस्त लग रही थीं. वहीं विक्की कौशल ने ब्लैक पैंट सूट में गजब ही ढा दिया था. दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी किया था. यह फोटो अभी तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
The Kashmir Files के डायरेक्टर Vivek Agnihotri को मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी
प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी शादी
विक्की और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. विक्की और कटरीना ने शादी से पहले अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा हुआ था. लेकिन शादी के बाद से दोनों एक दूसरे की फोटो शेयर करते रहते हैं. दोनों ने जुहू में नया अपार्टमेंट भी लिया था, जिसमें वह शादी के बाद शिफ्ट हुए.