Advertisement

हिंदी फिल्मों ने खाली छोड़े थिएटर तो हॉलीवुड ने जमाया बॉक्स ऑफिस पर डेरा, इस हफ्ते फिर होगा धमाका

कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' बॉलीवुड की आखिरी रिलीज थी जिसने बॉक्स ऑफिस का हिसाब-किताब रखने वालों को थोड़ी मेहनत करने का मौका दिया. जहां एक तरफ सारे मेकर्स अपनी फिल्मों की डेट्स आगे-पीछे करने में लगे रहे, वहीं जुलाई में थिएटर्स को कोई बड़ी हिंदी फिल्म नहीं मिली. जबकि इसी महीने हॉलीवुड फ़िल्में लगातार जमकर कमा रही हैं.

मिशन इम्पॉसिबल 7, बार्बी, ओपनहाइमर मिशन इम्पॉसिबल 7, बार्बी, ओपनहाइमर
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर 'मेरी क्रिसमस' के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की. अब 'मेरी क्रिसमस' 15 दिसंबर को सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' के साथ क्लैश होगी. नई रिलीज डेट आनाउंस होने के कुछ ही देर बाद 'योद्धा' के प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पार एक पोस्ट लिखी. पोस्ट में करण ने 'बिना एक फोन कॉल की कर्टसी निभाए फिल्म क्लैश' से नाराजगी जाहिर की. उन्होंने 'मेरी क्रिसमस' का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन जनता श्योर है कि करण की पोस्ट 'योद्धा' से कटरीना की फिल्म क्लैश होने पर ही है. 

Advertisement

'मेरी क्रिसमस' वैसे तो पिछले साल ही रिलीज होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के बाद इंडस्ट्री के पास अटके हुए प्रोजेक्ट्स ही इतने हो गए कि पूरा शिड्यूल खिचड़ी हो गया. खुद करण जौहर की 'योद्धा' भी पिछले साल नवम्बर में रिलीज होनी थी. ये फिल्म भी टलते-टलते ही 15 दिसंबर 2023 तक पहुंची है. फिल्मों के टलने और बॉक्स ऑफिस पर सेहतमंद साबित हो चुके हफ़्तों में फिल्म रिलीज करने के लिए मेकर्स, आधा साल बीतने के बावजूद लगातार मशक्कत कर रहे हैं. 

'मेरी क्रिसमस' और 'योद्धा' के पोस्टर

इसका नतीजा ये है कि 2020 से अटकी अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' अबतक 8 बार टल चुकी है. आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2', टाइगर श्रॉफ की गणपत और 'फुकरे 3' कई-कई बार टल चुकी हैं. और एक तरफ जहां रिलीज डेट्स की मारामारी चल रही है. वहीं लगातार कई ऐसे हफ्ते भी गुजरे हैं जब एक भी बड़ी बॉलीवुड फिल्म थिएटर्स में नहीं पहुंची. जैसे जुलाई का महीना ही देख लीजिए. 

Advertisement

एक महीने में कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म नहीं
थिएटर्स में बॉलीवुड की आखिरी चर्चित रिलीज कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' थी, जो 29 जून को रिलीज हुई. बीते दो शुक्रवार कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई और न अगले शुक्रवार को होने वाली है. 7 जुलाई को विद्या बालन की 'नीयत' और एक विवादित फिल्म '72 हूरें' थिएटर्स में रिलीज हुईं. जहां विद्या की फिल्म जनता को एंटरटेन करने में नाकाम रही, वहीं '72 हूरें' तमाम शोर-शराबे के बावजूद ऑडियंस को थिएटर्स तक लाने में नाकामयाब रही. 14 जून को तो कोई ऐसी फिल्म ही नहीं रिलीज हुई जिसका नाम आपने सुना होगा. 

'नीयत' में विद्या बालन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

आने वाले शुक्रवार, 21 जुलाई को रिलीज होने जा रही 'अजमेर 92' ही एक फिल्म है जिसकी थोड़ी बहुत चर्चा है. 28 जुलाई को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' रिलीज होगी, जो बिना शक एक बड़ी फिल्म है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि दो बड़ी रिलीज के बीच ऑलमोस्ट एक महीने, बॉलीवुड की कोई चर्चित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं रही. ऐसा माना जाता है कि ये जुलाई में देशभर में बारिश का मौसम पीक पर रहता है इसलिए थिएटर्स का बिजनेस प्रभावित होता है. इसी वजह से मेकर्स इस महीने में अपनी बड़ी फ़िल्में रिलीज करने से बचते हैं. लेकिन इस थ्योरी की काट भी बॉक्स ऑफिस ही पेश कर रहा है. 

Advertisement

'मिशन इम्पॉसिबल 7' का धमाका 
हिंदी फिल्मों से खाली पड़े थिएटर्स में 12 जुलाई को सबसे बड़ी इंटरनेशनल फ्रैंचाइजी में से एक 'मिशन इम्पॉसिबल' की 7वीं फिल्म रिलीज हुई. टॉम क्रूज को दुनिया भर में खूब पॉपुलर करने वाली इस फिल्म सीरीज को इंडिया में भी बहुत पसंद किया जाता है. Mission: Impossible – Dead Reckoning का पहला पार्ट पिछले बुधवार को इंडिया में रिलीज हुआ. 6 दिन में ये धांसू हॉलीवुड फिल्म, इंडिया में 68 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी है. आंकड़े बताते हैं कि फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 63 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. ये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2023 का दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है. इससे आगे सिर्फ शाहरुख़ खान की 'पठान' है, जिसका वीकेंड 165 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन लेकर आया था. 

'मिशन इम्पॉसिबल 7' का एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

पिक्चर अभी बाकी है
इस शुक्रवार यानी 21 जुलाई को थिएटर्स में दो बड़ी हॉलीवुड फिल्मों का क्लैश होगा. एक तरफ जहां बेहद मशहूर बार्बी डॉल्स पर बेस्ड फिल्म 'बार्बी' है. वहीं दूरी तरफ सिनेमा के सबसे बड़े ग्लोबल उस्तादों में से एक क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपनहाइमर' (Oppenheimer). जहां 'बार्बी' एक फैशन डॉल पर बेस्ड कहानी है, वहीं नोलन की फिल्म उस आइकॉनिक वैज्ञानिक की कहानी है जिसे दुनिया 'एटम बम का जनक' बुलाती है. जुलियस रोबर्ट ओपनहाइमर उस 'मैनहट्टन प्रोजेक्ट' के डायरेक्टर थे जहां पहले न्यूक्लियर हथियार तैयार हुए. यहीं बने बम अमेरिका ने वर्ल्ड वॉर 2 में जापान पर गिराए थे. 

Advertisement
'ओपनहाइमर' पोस्टर

इस सॉलिड हॉलीवुड क्लैश के लिए इंडिया में भी बेहतरीन माहौल है और लोग दोनों फिल्मों के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. अभी तक 'ओपनहाइमर' के लिए नेशनल चेन्स में 90 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. पूरा चांस है कि शुक्रवार को रिलीज से पहले तक ये आंकड़ा 1.2 लाख के आसपास पहुंच सकता है. बता दें लॉकडाउन के बाद ऐसी गिनी-चुनी ही हिंदी फ़िल्में आई हैं जिनके लिए नेशनल चेन्स में 1 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हों.

RRR, दृश्यम 2 और आदिपुरुष वो फिल्में हैं जिनके लिए इंडिया में फाइनल रिलीज तक, नेशनल चेन में 1लाख टिकट्स एडवांस में बिक चुके थे. दूसरी तरफ 'बार्बी' के लिए नेशनल चेन्स में ऑलमोस्ट 17 हजार टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. इस फिल्म से भी इंडिया में सॉलिड कमाई की उम्मीद की जा रही हैं क्योंकि इसका स्क्रीन काउंट भी बहुत ज्यादा नहीं है. 

'बार्बी' पोस्टर

क्या जुलाई में कोई बड़ी फिल्म न रिलीज करके बॉलीवुड ने अपना नुकसान किया है? एक हॉलीवुड फिल्म बड़े बॉलीवुड मेकर्स के खाली छोड़े हुए स्पॉट में बेहतरीन कमाई कर रही है और अगली दो फ़िल्में करने वाली हैं. ऑडियंस की सिनेमा पचाने की शक्ति कितनी सॉलिड हो गई है, इसका जवाब साउथ के ही बॉक्स ऑफिस से भी मिल जाएगा. 14 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई तमिल फिल्म 4 दिन में वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये कमाकर हिट हो चुकी है. 

Advertisement

14 को ही रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'बेबी' ने भी 4 दिन में 20 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है और हिट बन गई है. 30 जून को रिलीज हुई मराठी फिल्म 'बाईपण भारी देवा', अपनी इंडस्ट्री के लिए बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स तोड़ रही है औरु इसकी कमाई का बड़ा हिस्सा जुलाई में आया है. जनता का मूड बताता है कि अगर इस महीने कोई चर्चित हिंदी फिल्म आती तो उसकी कमाई बहुत अच्छी हो सकती थी. मगर हिंदी सिनेमा की ऑडियंस को फ़िलहाल तो 28 जुलाई को 'रणवीर-आलिया की फिल्म से ही उम्मीद होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement