Advertisement

KGF के मेकर्स का बड़ा ऐलान, भगवान विष्णु के 'महावतार नरसिम्हा' पर ला रहे फिल्म, पोस्टर हुआ रिलीज

फिल्म 'कांतारा' बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने अपने नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान कर दिया है. प्रोडक्शन हाउस ने नए मेगा प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. इस नई फिल्म का नाम 'महावतार नरसिम्हा' है. ये एक एनिमेशन फिल्म होने वाली है. इसका पहला पोस्टर जबरदस्त है.

फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' का पोस्टर फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

होम्बले फिल्म्स ने ग्रामीण भारत की कहानी पर आधारित सुपरहिट फिल्म कांतारा पेश की थी. एक ऐसी कहानी जिसने सभी के दिलों को छू लिया. अपने दमदार कंटेंट वाली फिल्मों के लिए पॉपुलर इस प्रोडक्शन हाउस ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर सभी में उत्सुकता पैदा कर दी है. लोग यह जानना चाहते हैं कि इस बार वे कौन-सी कहानी या माइथोलॉजी पर काम कर रहे हैं. 

Advertisement

भगवान विष्णु के अवतार पर आएगी फिल्म

ऐसे में सभी के इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स ने अपने नए मेगा प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. इस नई फिल्म का नाम 'महावतार नरसिम्हा' है. फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. ये एक एनिमेशन फिल्म होने वाली है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर होम्बेल फिल्म्स ने एक दिलचस्प मोशन पोस्टर के साथ अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट की घोषणा की है. 

साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'जब आस्था को चुनौती दी जाती है, तो वे प्रकट होते हैं. अंधकार और अराजकता से त्रस्त दुनिया में... किंवदंती, अर्ध-मानव, अर्ध-सिंह अवतार-भगवान विष्णु के सबसे शक्तिशाली अवतार के प्रकट होने के साक्षी बनें. अच्छाई और बुराई के बीच महाकाव्य युद्ध का 3D में अनुभव करें. जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहा है. #MahavatarNarsimha #Mahavatar सीरीज की पहली कहानी है.'

Advertisement

घोषणा के बारे में बात करते हुए निर्माता विजय किरागंदूर ने कहा, 'महावतार नरसिंह का हिस्सा बनकर हमें बहुत गर्व है. इस एनिमेटेड फिल्म को बहुत दिल, आस्था और मूल्यों के साथ बनाया गया है, जिन पर हम दृढ़ता से विश्वास करते हैं. हमें लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जिसे साझा किया जाना चाहिए. हिंदू शास्त्र विशाल हैं और अद्भुत कहानियों से भरे हुए हैं. हम भगवान विष्णु के चौथे अवतार भगवान नरसिंह की कहानी को एनीमेशन के माध्यम से लाने के लिए सम्मानित हैं. ये वो कहानियाँ हैं जो भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं, और हमारा मानना है कि हर किसी को इनसे जुड़ने का मौका मिलना चाहिए.'

होम्बले फिल्म्स दमदार कहानियों वाली शानदार फिल्में बनाने में माहिर माना जाता है. उनकी अब तक की बड़ी हिट फिल्मों में 'कांतारा', 'केजीएफ 1', 'केजीएफ 2' और 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' शामिल हैं. यह प्रोडक्शन हाउस लगातार सफल और मजबूत कहानी वाली फिल्में देता आ रहा है. ऐसे में फैंस इस नई फिल्म के ऐलान से उत्साहित हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement