Advertisement

'देश की लड़कियों को उनसे सीख लेनी चाहिए', उर्फी जावेद की तारीफ में बोले हनी सिंह

हनी सिंह इन दिनों अपने नए गानों को लेकर चर्चा में हैं. एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने कहा कि भारत की लड़कियों से उर्फी जावेद से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे वो बच्ची बहुत पसंद है. वो बहुत निडर और बहादुर है. वो अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती हैं.'

उर्फी जावेद, हनी सिंह उर्फी जावेद, हनी सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

उर्फी जावेद अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में पहचानी जाने लगी हैं. करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 7' में उर्फी की तारीफें हो चुकी है. उनके कपड़ों के लिए भले ही ट्रोल्स उनके पीछे पड़े रहते हो, लेकिन कभी भी उर्फी ने दूसरों की नहीं सुनी और अपना सिर उठाकर ही वो चली हैं. अब रैपर हनी सिंह ने भी उर्फी जावेद की बहादुरी की तारीफ कर दी है.

Advertisement

हनी ने उर्फी के लिए कही ये बात

हनी सिंह इन दिनों अपने नए गानों को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी नई एल्बम हनी 3.0 को हाल ही में रिलीज किया है. अब एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने कहा कि भारत की लड़कियों से उर्फी जावेद से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे वो बच्ची बहुत पसंद है. वो बहुत निडर और बहादुर है. वो अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'जो आपका मन करे वो करो, बिना हिचक के. किसी से डरना नहीं. तुम कहां से आए हो, किस धर्म, जाति या परिवार के हो, वो करने की जरूरत नहीं है जो तुम्हारे परिवार में नहीं होता, लेकिन वो जरूर करो जो तुम्हारे दिल में है. बिना किसी के डर के.' 

हनी बोले मां-बाप की बात सुनें फैंस

Advertisement

इसी इंटरव्यू में हनी सिंह ने फैंस को अपने पेरेंट्स की बात सुनने की राय भी दी. उन्होंने कहा कि ऐसा खुद ना करने की वजह से ही रैपर ने अपनी जिंदगी खराब कर ली थी. हनी सिंह ने साल 2014 में अपनी एल्बम देसी कलाकार को रिलीज किया था. इसके बाद से वो गायब हो गए थे. हालांकि उन्होंने इस बीच बहुत-सी फिल्मों में गाने गाए. अब हनी सिंह अपनी नई एल्बम के साथ वापसी कर चुके हैं. उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 में दे ताली नाम का गाना भी गाया था. 

जल्द ही उनकी आवाज को अक्षय कुमार की नई फिल्म सेल्फी और सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी सुना जाने वाला है. उर्फी जावेद की बात करें तो उन्हें हाल ही में स्प्लिट्सविला 14 में देखा गया था. इस शो में उनका कनेक्शन कशिश ठाकुर के साथ बना था. हालांकि दोनों की प्रेम कहानी ज्यादा दिन नहीं चली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement