Advertisement

'मेरे दोस्त नहीं हैं बादशाह, रफ्तार ने पैर छूकर मांगी माफी', बोले- हनी सिंह

लल्लनटॉप संग बातचीत में हनी सिंह ने रफ्तार और बादशाह संग अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि बादशाह उनके लिए सिर्फ एक क्लाइंट हैं.

रफ्तार, हनी सिंह, बादशाह रफ्तार, हनी सिंह, बादशाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

यो यो हनी सिंह और बादशाह के बीच हुआ तनाव जगजाहिर है. एक समय पर ये जोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा रही थी. पर फिर इनके बीच झगड़ा हुआ और हनी सिंह-बादशाह की जोड़ी टूट गई. लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने बादशाह और रफ्तार संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है. जानते हैं कि आज हनी सिंह के बादशाह और रफ्तार के साथ कैसे रिश्ते हैं. 

Advertisement

बादशाह को लेकर क्या बोले हनी सिंह 
एक ओर बादशाह और हनी सिंह की जोड़ी टूटी, दूसरी ओर इनके फैन्स के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई. कुछ समय पहले एक कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह को फैन्स ने हनी सिंह के नाम से टीज किया. जवाब में बादशाह ने हनी सिंह के कमबैक को लेकर कमेंट किया. पर बाद में उन्होंने इसे लेकर अफसोस भी जताया.  

पूरे मामले पर बात करते हुए हनी सिंह ने कहा- बादशाह साहब एक बहुत बड़े अफसर के बेटे हैं. उनके पिताजी ने मुझे पैसे दिए थे कि मैं बादशाह के इंग्लिश एल्बम के लिए म्यूजिक बनाऊं. वो ऐसा टैलेंट नहीं जिन्हें सड़क से उठाया गया हो. आगे उन्होंने कहा कि बादशाह मुझसे दो-तीन बार मिला. उनका परिवार यहीं रहता था. उसने इंटरव्यू में कहा भी था कि हनी सिंह मेरे पापा से मिले. जो पहले से अमीर हो, उसे माफिया मुंडीर जैसे छोटे प्लेटफॉर्म की जरूरत क्या है.

Advertisement

बादशाह से नाराज हैं हनी सिंह 
हनी सिंह से पूछा गया कि क्या उन्हें बादशाह से कोई गिला-शिकवा है, तो उन्होंने कहा कि नाराजगी अपनों से होती है. परायों से नहीं. क्लाइंट से थोड़ी ना होती है. वो मेरे लिए बस एक क्लाइंट थे. हनी सिंह ने बताया वो बादशाह से आखिरी बार एक दोस्त की बर्थडे पार्टी पर मिले थे. दोनों ने साथ में बियर पी और भांगड़ा किया.

रफ्तार ने पैर छूकर मांगी माफी
यो यो हनी सिंह, रफ्तार, बादशाह, इक्का, जे स्टार, अल्फाज, मनी अलूजा और निंजा ने मिलकर माफिया मुंडीर नाम का एक हिप-हॉप ग्रुप बनाया था. माफिया मुंडीर ने कई हिट गाने बनाए, लेकिन फिर ये ग्रुप टूट गया. ग्रुप टूटने के बाद रफ्तार और बादशाह कई बार हनी सिंह के खिलाफ बोलते दिखे. रफ्तार के बारे में बात करते हुए हनी सिंह ने कहा कि बादशाह माफिया मुंडीर का हिस्सा नहीं थे. बादशाह से ज्यादा रफ्तार ने मेरे खिलाफ डिस ट्रैक निकाले हैं. पर मेरे रफ्तार का सम्मान करता हूं. वो सड़का से उठा टैलेंट है और उसे उठाने वाला ऊपरवाला है. मैंने सिर्फ उसे चुना, क्योंकि वो उसमें अच्छा टैलेंट है. 

वो बात अलग है कि किसी कहने पर वो मेरे खिलाफ बोलने लगा. पर मैंने कुछ नहीं किया. वो कहता है कि उसने मेरे गाने लिखे, उसने मेरा गाना 'ब्राउन रंग' लिखा, तो मेरे पास तो सिर्फ करियर के दो साल थे, उसके पास तो सात-आठ साल थे, वो अपने लिए कोई 'ब्राउन रंग' क्यों नहीं लिख पाया. हनी सिंह ने ये भी बताया कि एक बार रफ्तार अपनी पत्नी के साथ उन्हें फ्लाइट में मिले थे. इस दौरान उन्होंने उनसे माफी मांगी. 

Advertisement

लल्लन टॉप संग बातचीत में हनी सिंह बताते हैं-  रफ्तार दिल का बुरा नहीं है. मैंने एक बार फ्लाइट बोर्ड की. एक हाथ उठता है और आवाज आती है, ‘पाजी’. तो मैंने सोचा कि शायद कोई फैन होगा, इसलिए मैं बैठ गया. वो रफ्तार था, साथ में उसकी पत्नी भी थी. उसने मैरे पैर छूकर माफी मांगी. कहा कि पाजी आज के बाद कभी गलती नहीं होगी. मैंने भाई कोई बात नहीं. तुम एंजॉय करो. इस घटना के 6 महीने बाद उसने मेरे खिलाफ डिस ट्रैक निकाल दिया. मैंने आज तक ये बात किसी इंटरव्यू में नहीं बताई कि रफ्तार ने मुझसे माफी मांगी. उस बंदे की अपने बयान पर स्टेबिलिटी नहीं है. 

हनी सिंह कहते हैं कि जहां तक टैलेंट की बात है, मैं रफ्तार के बारे में एक बार फिर सोच लूं. लिल गोलू और इक्का के साथ मैं काम करूंगा. लेकिन बादशाह के साथ कभी नहीं. क्योंकि वो कभी भी माफिया मुंडीर का हिस्सा नहीं थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement