Advertisement

Alfaaz Health Update: ICU से बाहर आए सिंगर अल्फाज, सेहत में हुआ सुधार, हनी सिंह ने अस्पताल से शेयर की फोटो, बोले- मेरा टाइगर

रैपर और सिंगर हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अस्पताल के रूम से एक पोस्ट शेयर की है. फोटो में सिंगर अल्फाज अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. हनी सिंह उनके पास खड़े हैं. अल्फाज को देखकर आप समझ सकते हैं कि उनकी सेहत में अब पहले से काफी सुधार है. 

अल्फाज और हनी सिंह अल्फाज और हनी सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

Alfaaz Health Update: पंजाबी सिंगर अल्फाज के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. सिंगर की सेहत में काफी सुधार आया है. वे खतरे से बाहर हैं. हनी सिंह ने फैंस को अल्फाज का हेल्थ अपडेट दिया है. अल्फाज की सेहत के बारे में जानकर उनके तमाम फैंस काफी खुश हैं. 

ICU से सिंगर अल्फाज को रूम में किया गया शिफ्ट

रैपर और सिंगर हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अस्पताल के रूम से एक पोस्ट शेयर की है. फोटो में सिंगर अल्फाज अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. हनी सिंह उनके पास खड़े हैं. अल्फाज को देखकर आप समझ सकते हैं कि उनकी सेहत में अब पहले से काफी सुधार है. 

Advertisement

हनी सिंह ने अस्पताल के कमरे से अल्फाज की तस्वीर शेयर करके लिखा- मेरा टाइगर अल्फाज  ICU से बाहर आ गया है. आप सभी की दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया. हनी सिंह की इस पोस्ट के बाद फैंस और दोस्तों ने राहत की सांस ली है. हर कोई अल्फाज के जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक होकर घर आने की दुआएं कर रहा है. 

अल्फाज पर कब और किसने किया था हमला?
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले मोहाली के पल ढाबा से अल्फाज अपने तीन दोस्तों गुरप्रीत, तेजी और कुलजीत के साथ बाहर आ रहे थे. यहां उन्होंने एक कस्टमर और ढाबे के मालिक को पैसों के लिए लड़ते हुए देखा. कस्टमर ने अल्फाज से दरख्वास्त की कि वह ढाबे वाले से बात करें. लेकिन जब ढाबे का मालिक पैसे देने के लिए नहीं माना तो कस्टमर ने उसका टेंपो लेकर भागने की कोशिश की. इस दौरान अल्फाज बीच में आ गए और कस्टमर ने उन्हें टेंपो से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. 

Advertisement

हमले के बाद अल्फाज को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. तभी से अल्फाज का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, अब उनकी सेहत में काफी सुधार है, जिसकी वजह से उन्हें ICU से रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. हम तो बस यही दुआ करेंगे कि अल्फाज जल्दी से ठीक होकर अपने घर वापस आ जाएं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement