Advertisement

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले मॉडलिंग में कैसे आईं ऐश्वर्या? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

एक्ट्रेस ने कहा, ''मेरे कॉलेज में एक प्रोफेसर थीं और वह एक मैगजीन के लिए फोटो जर्नलिस्ट के तौर पर काम करती थीं. फिर एक बार, उन्होंने मुझसे एक फैशन फीचर के लिए रिक्वेस्ट की क्योंकि उनके पास अपने असाइनमेंट को पूरा करने की एक समय सीमा थी और उसके बाद मैंने इसे किया.”

ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी सुंदरता और फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाकर सभी के दिलों में जगह बनाई है. फिल्मों में उनके किरदार को काफी सराहा गया है. साल 1994 में जब उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया तो अभिनेत्री ने दुनिया को हैरान कर दिया था और फिर कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करके सभी को प्रभावित किया. अभिनेत्री ने साल 1997 से लेकर अभी तक काफी लंबा सफर तय किया है. मॉडलिंग के दिनों से लेकर फिल्मी दुनिया में एंट्री करने तक, एक्ट्रेस ने काफी अच्छी पहचान बनाई है. हालांकि, उनकी यह जर्नी आसान नहीं रही है.

Advertisement

किस तरह मिला ऐश्वर्या को पहला प्रोजेक्ट? 
वाइल्ड फिल्म्स इंडिया के साथ बातचीत में, ऐश्वर्या ने कई खुलासे किए जैसे इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट जीतने से पहले उन्होंने मॉडलिंग के संघर्षों को बताया. उन्होंने इस बारे में बात की कि उन्हें अपना पहला प्रोजेक्ट कैसे मिला. एक्ट्रेस ने कहा, ''मेरे कॉलेज में एक प्रोफेसर थीं और वह एक मैगजीन के लिए फोटो जर्नलिस्ट के तौर पर काम करती थीं. फिर एक बार, उन्होंने मुझसे एक फैशन फीचर के लिए रिक्वेस्ट की क्योंकि उनके पास अपने असाइनमेंट को पूरा करने की एक समय सीमा थी और उसके बाद मैंने इसे किया.”

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उनकी जिंदगी काफी बदली गई थी. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि लोगों ने उन्हें ध्यान से 'सुनना' शुरू कर दिया. आपको बता दें खिताब हासिल करने के बाद एक्ट्रेस काफी फिल्मों में नजर आने लगीं जैसे और प्यार हो गया, हम दिल दे चुके सनम, देवदास, मोहब्बतें, धूम 2, गुरु अन्य इस लिस्ट में शामिल है. 

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने यह भी साझा किया कि कैसे उनका लुक उन्हें भीड़ में सबसे अलग पहचान दे रहा था और कैसे उनकी आंखों का रंग लोगों का ध्यान बटोर रहा था. उन्होंने बताया कि जब वे यंग थीं तो कैसे उनकी आंखों का नीला रंग और बालों के कलर से लोग उन्हें अटेंशन देते थे और क्यूट भी बुलाते थे. लेकिन मिस वर्ल्ड का टाइटल जीतना उनके लिए आसमान को छूने जैसा था.  

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

ऐश्वर्या राय वर्क फ्रंट 
वर्क फ्रंट पर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को साल 2018 में आई फिल्म फन्ने खान में देखा गया था. अब ऐसा कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या मण‍ि रत्नम की फिल्म 'Ponniyin Selvan' में काम कर रही हैं. पर्सनल लाइफ कि बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में सात फेरे लिए. जिसके बाद साल 2011 में दोनों ने बेटे आराध्या को जन्म दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement