Advertisement

मन्नत की चार दीवारी में मनेगा Aryan Khan का 24वां बर्थडे, नहीं होगी ग्रैंड पार्टी

सूत्र बताते हैं कि आर्यन खान को उनकी जरूरत के हिसाब से स्पेस और प्राइवेसी दी जा रही है. मन्नत की चार दीवारी में परिवार छोटा सा सेलिब्रेशन करेगा. आर्यन जेल से छूटने के बाद लगातार फेसटाइम से जरिए उनके संपर्क में रहते हैं. वे फेसटाइम के जरिए आर्यन की बर्थडे नाइट का हिस्सा बन सकते हैं.

आर्यन खान आर्यन खान
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • 12 नवंबर को है आर्यन का जन्मदिन
  • आर्यन के बर्थडे की नहीं होगी ग्रैंड पार्टी
  • ड्रग्स केस में फंसे हैं आर्यन खान

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का 12 नवंबर को जन्मदिन है. आर्यन खान 24 साल के हो गए हैं. अपने उम्र की इस दहलीज पर कदम रखने से पहले आर्यन खान ने जिंदगी का एक बुरा फेज देख लिया है. धीरे धीरे वे इससे बाहर निकलकर बैक टू लाइफ होने की कोशिश कर रहे हैं. बीते दिनों क्रूज शिप ड्रग्स केस में फंसने की वजह से आर्यन खान ने जो भी झेला है, उसके मद्देनजर आर्यन खान का 24वां बर्थडे सेलिब्रेशन लो अफेयर होगा.

Advertisement

कैसे मनेगा आर्यन खान का 24वां बर्थडे?

इससे पहले मनाए गए बर्थडे में जहां रौनक होती थी. ग्रैंड सेलिब्रेशन होता था, इस बार शायद हमें ऐसा कुछ ना देखने को मिले. इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि आर्यन खान का 24वां बर्थडे सेलिब्रेशन सोबर और सिंपल रहेगा. सेलिब्रेशन को आर्यन खान के परिवार के लोग और यूएस से फेसटाइम से जरिए उनकी बहन सुहाना ज्वॉइन करेंगी.

Janhvi Kapoor ने दुबई के Beach पर किया 'लुंगी डांस', शेयर की बिकिनी फोटोज
 

आर्यन खान को दी जा रही प्राइवेसी

सूत्र बताते हैं कि आर्यन खान को उनकी जरूरत के हिसाब से स्पेस और प्राइवेसी दी जा रही है. वे बेहतर कर रहे हैं. धीरे धीरे आर्यन खान अपने नॉर्मल रूटीन की तरफ वापस लौट रहे हैं. उनके परिवार ने हमेशा उनका बर्थडे स्पेशल बनाया है. शाहरुख ने आर्यन को इंटरनेशनल हॉलिडे पर भेजा, फेवरेट गैजेट्स दिलाए, यूनिवर्सिटी के दोस्तों ने सरप्राइज पार्टी दी. लेकिन इस साल ये सब नहीं होगा. मन्नत की चार दीवारी में परिवार छोटा सा सेलिब्रेशन करेगा. आर्यन जेल से छूटने के बाद लगातार फेसटाइम से जरिए उनके संपर्क में रहते हैं. वे फेसटाइम के जरिए आर्यन की बर्थडे नाइट का हिस्सा बन सकते हैं.

Advertisement

Bigg Boss के फैसले के खिलाफ Afsana Khan, शो छोड़ने से इंकार, कंफेशन रूम में किया ड्रामा
 

आर्यन को पैपराजी से दूर रखना चाहते हैं शाहरुख खान

एनसीबी की गाइलाइंस के मुताबिक, आर्यन खान को हर शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगानी होगी. सूत्र बताते हैं कि ये भी अहम वजह थी कि शाहरुख खान ने इस साल आर्यन खान का जन्मदिन अलीबाग में सेलिब्रेट नहीं किया. वे नहीं चाहते थे अलीबाग जाते वक्त आर्यन को पैपराजी का सामना करना पड़े. जेल ट्रॉमा से ज्यादा आर्यन खान मेंटली कोर्ट के बाहर का सीन देखकर परेशान हुए हैं. जिस तरह से पैपराजी उनका पीछा करते थे, उनका नाम चिल्लाते थे, इसने आर्यन के दिमाग पर असर डाला है. परिवार आर्यन को काउंसलिंग देने पर विचार कर रहा है ताकि वो बेहतर महसूस करे. ये सब देख आर्यन को पब्लिकली सबके सामने आने में अभी काफी वक्त लग सकता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement