Advertisement

फिल्ममेकर प्रदीप सरकार ने कैसे खोजी आइकॉन्ग सॉन्ग 'मायरी' की हीरोइन? 7 दिन में बनाया था सुपरहिट गाना

फिल्ममेकर प्रदीप सरकार ने कई सारे प्रोजेक्ट्स करने से बेहतर कम और अच्छा काम करने पर फोकस दिया. डायरेक्टर ने कई कमर्शियल्स बनाए, फिर म्यूजिक वीडियोज पर काम किया. उन्होंने अब के सावन, धूम पिचक धूम, मायरी, पिया बसंती, गंगा जैसे आइकॉनिक सॉन्ग बनाए थे. मायरी गाने के लिए उन्होंने रिमी सेन की खोज की थी.

प्रदीप सरकार प्रदीप सरकार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. 24 मार्च को उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. फिल्ममेकर की मौत से बॉलीवुड गमगीन है. प्रदीप सरकार की फिल्मी जर्नी शानदार रही. उन्होंने फिल्में ही नहीं बल्कि कई एवरग्रीन म्यूजिक वीडियोज भी डायरेक्ट किए थे. अब के सावन, धूम पिचक धूम, मायरी, पिया बसंती, गंगा आज भी म्यूजिक लवर्स के फेवरेट हैं.

Advertisement

इन सभी गानों को दमदार विजुअल्स और स्टोरीटेलिंग ने खास बनाया. इस रिपोर्ट में जानते हैं सॉन्ग मायरी से जुड़ा किस्सा. प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बना ये गाना सुपरहिट हुआ था.

रिमी ने बताया कैसे शूट हुआ था सॉन्ग मायरी

जैसे प्रदीप सरकार ने विद्या बालन की खोज की थी. ठीक वैसे ही एक्ट्रेस रिमी सेन को भी उन्होंने ही खोजा था. डायरेक्टर ने रिमी को आइकॉनिक सॉन्ग मायरी में काम दिया. रिमी ने आज तक को दिए पुराने इंटरव्यू में मायरी गाने की मेकिंग और प्रदीप सरकार के बारे में बात की थी.

एक्ट्रेस ने कहा था- उस समय मैं कोलकाता में मॉडलिंग किया करती थी. प्रदीप दा कोलकाता किसी ऐड शूट के सिलसिले में आए हुए थे. उन्होंने ऑडिशन रखा, जहां मैं उस ऐड के लिए सिलेक्ट हो गई. फिर उन्होंने मुझे इस गाने की शूटिंग के लिए दिल्ली आने को कहा. इस गाने को बनाने में पूरी कास्ट और टीम जोश, लगन के साथ लगी हुई थी. इस गाने के लिए हमें सात दिन की शूटिंग का शेड्यूल दिया गया था. मुझे इसकी फीस 7500 रुपये मिली थी.''

Advertisement

जब पलाश को लग गई चोट
मायरी गाने में रिमी के साथ सिंगर पलाश भी नजर आए थे. पलाश को चोट पहुंचाने वाले किस्से पर रिमी ने कहा था- 'मुझे याद है शूटिंग के वक्त मैंने पलाश की आंखों में चोट मार दी थी. मेरे एक नाखून से उनकी आंखों पर स्क्रैच पड़ गए. उन्होंने उसी लाल आंखों के साथ उस दिन शूटिंग पूरी की. हालांकि मेरी इस गुस्ताखी के लिए पलाश ने मुझे माफ कर दिया था.'

यादों में जिंदा रहेंगे प्रदीप सरकार

डायरेक्टर प्रदीप सरकार का करियर सक्सेसफुल रहा. उन्होंने कई सारे प्रोजेक्ट्स करने से बेहतर कम और अच्छा काम करने पर फोकस दिया. डायरेक्टर ने कई कमर्शियल्स बनाए, फिर म्यूजिक वीडियोज पर काम किया. इसके बाद वे फिल्म डायरेक्शन में आए थे. पहली ही फिल्म परिणीता से प्रदीप सरकार ने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया. परिणीता को क्रिटिक्स और दर्शकों ने काफी पसंद किया. मूवी को नेशनल अवॉर्ड मिला. डायरेक्टर की आखिरी हिंदी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला थी. दुखद ये है कि अब फैंस को प्रदीप सरकार का सिनेमा देखने को नहीं मिलेगा. वे हमेशा फैंस की यादों में जिंदा रहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement