
ऋतिक रोशन अपनी मच अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद ऋतिक ने सोशल मीडिया पोस्ट कर फैन्स को दी थी. एक्टर के चाहने वाले भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के लिए ऋतिक ने हेवी बियर्ड लुक लिया था, जिसे अब उन्होंने चेंज कर लिया है. जी हां, एक्टर ने हाल ही में फोटो पोस्ट कर अपने क्लीन शेव लुक से फैन्स को हैरत में डाल दिया है.
ऋतिक के नए लुक के दीवाने हुए फैन्स
ऋतिक ने अपने पोस्ट से लोगों के दिलों में हलचल बढ़ा दी है. ऋतिक को न्यू लुक में देखकर फैन्स हाइली एक्साइटेड हो गए हैं. ऋतिक ने क्लीन शेव लुक में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने फोटो में ब्लैक डेनिम कैप पहनी है. जिसमें भी उनके छोट-छोटे बाल स्पॉट किए जा सकते हैं. ऋतिक ने फोटो पोस्ट कर सारकास्म से भरा कैप्शन डाला -'oops'. एक्टर की तस्वीर पर देखते ही देखते ढेरों कमेंट्स आने शुरु हो गए.
ऋतिक ने हटाया 'जॉम्बी फिल्टर'
फैन्स को ऋतिक के हर पोस्ट का वैसे भी बेसब्री से इंतजार रहता है. एक्टर ने जैसे ही अपने नए लुक की फोटो पोस्ट की फैन्स उनके फिर से दीवाने हो गए. लोगों ने तारीफों के साथ कई मजेदार कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा- क्या तुम जरा भी बूढ़े नहीं हो रहे? तो वहीं एक दूसरे यूजर को कहो ना प्यार है फिल्म की याद आ गई.
Asur 2 coming soon: 'तारीख पर तारीख, मगर असुर 2 नहीं मिल रहा माय लॉर्ड', अरशद वारसी ने दिया जवाब
कई लोगों ने तो ऋतिक के इस लुक को उनकी आने वाली फिल्मों से जोड़ लिया. यूजर्स ने कमेंट कर पूछा कि क्या ये उनकी आने वाली फिल्म फाइटर की तैयारी है? एक दूसरे यूजर ने पूछा- कृष 4 आ रही है क्या? वैसे एक्टर के पोस्ट पर इन कमेंट्स से यो तो जाहिर हो गया कि लोगों को ऋतिक से कितना प्यार है.
आपको बता दें कि ऋतिक की आने वाली मेगा बजट फिल्म विक्रम वेधा बिक्रम बेताल की कहानी पर बेसड है. इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे भी नजर आएंगे. वहीं पाइपलाइन में फाइटर भी है, जिसमें वे दीपिका पादुकोण के साथ दिखेंगे.