Advertisement

ऋतिक रोशन की लेटेस्ट फोटो पर आया एक्स-वाइफ सुजैन का दिल, किया ये कमेंट

ऋत‍िक रोशन ने ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें साझा की है. इनमें एक्टर का क्लोज-अप लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है. सुजैन भी ऋत‍िक की फोटो से प्रभाव‍ित नजर आईं, उन्होंने 'किलर' कैप्शन के साथ ऋत‍िक की तारीफ की है.

ऋत‍िक रोशन-सुजैन खान ऋत‍िक रोशन-सुजैन खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • ऋत‍िक की लेटेस्ट फोटोज पर एक्स-वाइफ का कमेंट
  • फैंस ने भी की एक्टर की तारीफ
  • सैफ अली खान संग जल्द शेयर करेंगे स्क्रीन

ऋतिक रोशन यूं ही नहीं ग्रीक गॉड कहे जाते हैं. 47 की उम्र में ऋतिक का लुक और उनकी फिटनेस पहले से भी ज्यादा बेहतर हो गई है. यही वजह है कि फीमेल फैंस एक्टर पर जान छ‍िड़कती हैं. हाल ही में टोन्ड बॉडी में ऋत‍िक की फोटो ने उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान को काफी इंप्रेस किया था. अब एक बार फिर ऋत‍िक की लेटेस्ट फोटो पर सुजैन का रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

Advertisement

ऋत‍िक रोशन ने ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें साझा की है. इनमें एक्टर का क्लोज-अप लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है. सुजैन भी ऋत‍िक की फोटो से प्रभाव‍ित नजर आईं, उन्होंने 'किलर' कैप्शन के साथ ऋत‍िक की तारीफ की है. जायेद खान, प्रीति जिंटा समेत फैंस भी एक्टर की फोटो पर फिदा नजर आए. 

44 साल की तनीषा मुखर्जी ने 4 साल पहले फ्रीज कराए एग्स, मदरहुड पर कही ये बात

जब सुजैन ने कहा- 21 के लग रहे हो 

हाल ही में ऋत‍िक ने डब्बू रत्नानी के कैलेंडर फोटोशूट से अपनी बेयर बॉडी फोटो साझा की थी. उनकी इस तस्वीर पर डायरेक्टर-कोर‍ियोग्राफर फराह खान ने लिखा था- 'आश्चर्य नहीं है कि लोग तुम्हें ग्रीक गॉड कहते हैं.' वही इससे पहले एक अन्य तस्वीर पर सुजैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- तुम 21 के लग रहे हो. 

Advertisement
ऋत‍िक रोशन इंस्टाग्राम

अनुष्का को जीभ दिखाकर चिढ़ाते नजर आए विराट कोहली, थ्रोबैक फोटो वायरल

सैफ अली खान संग ऋत‍िक की अपकमिंग मूवी 
 
ऋत‍िक के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को पिछली बार फिल्म वॉर में देखा गया था. इस ब्लॉकबस्टर मूवी में टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब जमी थी. अब ऋत‍िक की अपकमिंग फिल्म 2017 की तमिल हिट फिल्म विक्रम मेधा का रीमेक है. इसमें वे सैफ अली खान के साथ काम कर रहे हैं. 


  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement