Advertisement

अर्सलान गोनी की बाहों में दिखीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ Sussanne Khan, BF पर यूं लुटाया प्यार

सुजैन खान और अर्सलान गोनी गोवा में सोनल चौहान के बर्थडे बैश में शामिल हुए. पार्टी में सुजैन ने अर्सलान की कंपनी में खूब एन्जॉय किया. सुजैन ने अब अर्सलान संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है.

अर्सलान गोनी और सुजैन खान अर्सलान गोनी और सुजैन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • अर्सलान संग सुजैन ने शेयर की फोटो
  • एक दूसरे के प्यार में डूबा दिखा कपल

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग अपनी लाइफ के नए चैप्टर को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. सुजैन और अर्सलान गोनी का प्यार वक्त के साथ परवान चढ़ने लगा है. दोनों ही अब खुल्लम खुल्ला एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं. सुजैन खान ने अब एक बार फिर अपने स्वीटहार्ट अर्सलान संग कॉजी फोटो शेयर करके उनके लिए अपने प्यार को बयां किया है. 

Advertisement

अर्सलान की बाहों में दिखीं सुजैन

दरअसल, सुजैन खान और अर्सलान गोनी गोवा में सोनल चौहान के बर्थडे बैश में शामिल हुए. पार्टी में सुजैन ने अर्सलान की कंपनी में खूब एन्जॉय किया. सुजैन ने अब अर्सलान संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. फोटो में अर्सलान अपनी लेडी लव सुजैन को प्यार से गले लगाए नजर आ रहे हैं. सुजैन भी अपने पिया की बाहों में काफी खुश लग रही हैं. 

सुजैन ने फोटो के साथ खास कैप्शन भी लिखा है. सुजैन ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- हमेशा बीच स‍िर्फ जगह नहीं होती है, बल्कि कभी-कभी ये एक खूबसूरत एहसास होता है. 

अली गोनी ने सुजैन की पोस्ट पर किया रिएक्ट

सुजैन खान की फोटो पर उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान ने भी अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाते हुए किस वाली इमोजी शेयर की है. अर्सलान के भाई और टीवी एक्टर अली गोनी ने सुजैन के कैप्शन पर चुटकी लेते हुए लिखा- हम्म गुड फीलिंग्स. 

Advertisement

फोटो में सुजैन खान ब्लू साटिन टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में काफी स्टनिंग लग रही हैं. सुजैन ने अपनी ड्रेस की मैचिंग ब्लू कलर का स्लिंग बैग भी कैरी किया है. स्टाइलिश स्लिपर पहनकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. सुजैन ने आईलाइनर, मस्कारा और ग्लोइंग बेस के साथ अपने लुक को फाइनल टच दिया. इस लुक में सुजैन बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

वहीं, अर्सलान व्हाइट टी शर्ट और जींस में काफी जंच रहे हैं. सुजैन और अर्सलान के बीच का प्यार और केमिस्ट्री देखकर ही आप दोनों के रिश्ते की गहराई का अंदाजा लगा सकते हैं. दोनों इन दिनों बी टाउन के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं. आपको सुजैन और अर्सलान के बीच का बॉन्ड कैसा लगा हमें जरूर बताएं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement