Advertisement

'फाइटर' मोड में Hrithik Roshan, शेयर की शर्टलेस फोटो, गर्लफ्रेंड Saba Azad बोलीं- तुम पैदा ही...

इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन ने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में ऋतिक शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उन्हें अपने ट्रेनर  के साथ दौड़ लगाते हुए देखा जा सकता है. डार्क ग्रे ट्राउजर और व्हाइट शूज के साथ उन्होंने ब्लैक कैप लगाई हुई है. उनकी फिट बॉडी देखने लायक है. ऋतिक रोशन की ये फोटोज देखने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी एक बार फिर अपना दिल हार बैठी हैं.

ऋतिक रोशन, सबा आजाद ऋतिक रोशन, सबा आजाद
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

ऋतिक रोशन और सबा आजाद बॉलीवुड के लेटेस्ट क्यूट कपल हैं. दोनों के रिश्ते की खबर सामने आने के बाद से फैंस की निगाहें उन्हीं पर जमी रहती हैं. ऋतिक और सबा एक दूसरे के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते. साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं. अब एक बार फिर दोनों का रोमांटिक अंदाज देख फैंस खुश हो गए हैं.

Advertisement

ऋतिक ने शेयर की शर्टलेस फोटोज

इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन ने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में ऋतिक शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उन्हें अपने ट्रेनर संग दौड़ लगाते हुए देखा जा सकता है. डार्क ग्रे ट्राउजर और व्हाइट शूज के साथ उन्होंने ब्लैक कैप लगाई हुई है. उनकी फिट बॉडी देखने लायक है. ऋतिक का यह लुक सही में दिल हारने वाला है. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए अपने ट्रेनर को टैग कर लिखा, 'क्या तुम तैयार हो? क्योंकि मैं नहीं हूं. फाइटर मोड में जाने की जरूरत है. #throwback.'

दिल हारीं गर्लफ्रेंड सबा 

फैंस के साथ-साथ ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड भी इन फोटोज को देख दीवानी हो गई हैं. ऐसे में वह खुद को फोटोज पर कमेंट करने से नहीं रोक पाईं. सबा ने ऋतिक को निंजा बता दिया है. उन्होंने लिखा, 'हां, तुम हो. तुम तैयार ही पैदा हुए थे. गो निंजा!' इसका मजेदार जवाब ऋतिक ने सबा को दिया. उन्होंने गर्लफ्रेंड सबा के कमेंट का रिप्लाई देते हुए लिखा, 'चलो पिकनिक पर चलते हैं.'

Advertisement

कुछ समय पहले सबा आजाद और ऋतिक रोशन साथ में पेरिस में छुट्टियां मनाने गए थे. सबा ने ऋतिक संग खूबसूरत लोकेशन पर लॉन्ग ड्राइव के लिए जाते और कॉफी का मजा लेते फोटोज शेयर की थीं. इसका अलावा सबा ने ऋतिक संग पोज करते हुए भी फोटोज शेयर की थीं. फैंस दोनों को साथ देखकर बेहद खुश थे. दोनों का रोमांस खूब चर्चा में रहा.

इस फिल्म में कर रहे काम

ऋतिक रोशन जल्द ही डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनकी हीरोइन दीपिका पादुकोण होंगी. साथ ही अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है. पर्दे पर पहली बार ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को देखा जाने वाला है. सिद्धार्थ आनंद के साथ ऋतिक इससे पहले फिल्म 'वॉर' में काम कर चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement