Advertisement

Hrithik Roshan Injured: ऋतिक रोशन के पैर में लगी चोट, जूनियर NTR संग कर रहे थे शूटिंग, टली वॉर 2 रिलीज डेट?

दरअसल, 'वॉर 2' के लिए जूनियर एनटीआर के साथ एक एनर्जेटिक ट्रैक के रिहर्सल के दौरान ऋतिक को पैर में चोट लग गई. डॉक्टरों ने एक्टर को चार हफ्ते तक अपने पैर को आराम देने और आगे के तनाव से बचने की सलाह दी है. गाने की शूटिंग फिलहाल डिले कर दी गई है. ये हाई-एनर्जी ट्रैक अब मई में शूट किया जाएगा.

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन घायल हो गए हैं. खबर है कि वॉर 2 की शूटिंग के सेट पर वो हादसे का शिकार हो गए. उनके पैर में चोट लगी है, जिस वजह से फिल्म की शूटिंग भी फिलहाल टल गई है. 

ऋतिक और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' साल की मच-अवेटेड बॉलीवुड रिलीज में से एक है. प्रशंसक इस प्रोजेक्ट के बारे में किसी भी अपडेट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब खबर है कि इसकी शूटिंग थोड़े से वक्त के लिए टल गई है. इसकी वजह ऋतिक को लगी चोट बताई जा रही है. 

Advertisement

ऋतिक के पैर में लगी चोट 

दरअसल, 'वॉर 2' के लिए जूनियर एनटीआर के साथ एक एनर्जेटिक ट्रैक के रिहर्सल के दौरान ऋतिक को पैर में चोट लग गई. डॉक्टरों ने एक्टर को चार हफ्ते तक अपने पैर को आराम देने और आगे के तनाव से बचने की सलाह दी है. गाने की शूटिंग फिलहाल डिले कर दी गई है. ये हाई-एनर्जी ट्रैक अब मई में शूट किया जाएगा. हालांकि, फिल्म की रिलीज की तारीख में कोई बदलाव नहीं आया है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट को मानें तो, 'रिहर्सल के दौरान उनके पैर में एक छोटी सी चोट लग गई जिसकी वजह से वो काफी अनकम्फर्टेबल हो गए थे.  डॉक्टर ने उनकी चोट को चेक किया और उन्हें आराम करने की सलाह दी. साथ ही कहा कि वो इसे और जोखिम में न डालें. इस गाने की शूटिंग से पहले अपने पैर को आराम दें.'

Advertisement

तय डेट पर रिलीज होगी फिल्म 

सोर्स ने आगे बताया कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया जाने वाला डांस-ऑफ गाना अब मई में शूट किया जाएगा. सूत्र बोले, 'सभी लीड एक्टर्स ने अपनी-अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और फिल्म पहले से ही पोस्ट प्रोडक्शन में है. ऋतिक को भले ही आराम करने की सलाह दी गई है लेकिन इससे फिल्म की रिलीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वॉर 2 फिल्म 14 अगस्त, 2025 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'

बता दें, वॉर 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म में ऋतिक, जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी हैं. फिल्म सिद्धार्थ आनंद की वॉर का सीक्वल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement