Advertisement

Hrithik Roshan की नानी पद्मा रानी का 91 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थीं बीमार

एक दुखद खबर सामने आई है. ऋतिक रोशन की नानी का निधन हो गयाा है. पद्मा रानी ओमप्रकाश काफी समय से बेड पर थीं. वे 91 साल की थीं. पद्मा रानी फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश की पत्नी थीं. पिंकी रोशन सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीरें शेयर करती थीं.

ऋतिक रोशन अपनी मां और नानी के साथ ऋतिक रोशन अपनी मां और नानी के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST
  • रोशन परिवार से दुखद खबर
  • ऋतिक की नानी ने ली अंतिम सांस
  • फिल्ममेकर जे ओमप्रकाश की पत्नी थीं पद्मा

रोशन परिवार से एक दुखद खबर सामने आई है. ऋतिक रोशन की नानी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश ने 16 जून को मुंबई में अंतिम सांस ली. पद्मा रानी काफी वक्त से बीमार चल रही थीं.

91 साल की थीं ऋतिक की नानी

खबरों के मुताबिक, पद्मा रानी ओमप्रकाश काफी समय से बेड पर थीं. उम्र संबंधित समस्याओं की वजह उनका निधन हुआ. पद्मा रानी फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश की पत्नी थीं. जे ओम प्रकाश का 7 अगस्त 2019 में निधन हो गया था. वे पिंकी रोशन के पिता थे. पद्मा रानी ओमप्रकाश पिछले 2 साल से रोशन फैमिली के साथ रहती थीं. सोशल मीडिया पर पिंकी रोशन अपनी मां की तस्वीरें शेयर किया करती थीं. तस्वीरों में पद्मा रानी ओमप्रकाश अक्सर बेड पर लेटी ही नजर आती थीं.

Advertisement
पिंकी रोशन अपनी मां के साथ

'जीसस मर चुके हैं...' पाकिस्तानी एक्टर ने किया ऐसा ट्वीट, भड़क उठे यूजर्स

कौन थे ऋतिक के नाना?

बात करें जे ओमप्रकाश की तो, वे जाने माने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. उन्होंने फिल्म आप की कसम से डायरेक्शन में कदम रखा था. जे ओमप्रकाश ने अपना बना लो, अपनापन, आशा, अर्पण, आदमी खिलौना है जैसी मूवीज को निर्देशित किया था. उन्होंने कई हिट फिल्में जैसे आई मिलन की बेला, आस का पंछी, आए दिन बहार के, आंखों आंखों में, आया सावन धूम के को प्रोड्यूस किया था. 93 साल की उम्र में जे ओमप्रकााश का निधन हो गया था.

पिंकी रोशन अपनी मां के साथ

शॉर्ट ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस Iqra Aziz, यूजर्स बोले- बस यही देखना बाकी था

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें फाइटर, विक्रम वेधा जैसी मूवीज शामिल हैं. ऋतिक की पर्सनल लाइफ में भी काफी कुछ चल रहा है. उन्हें फिर से प्यार हो गया है. वे एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. ऋतिक और सबा की साथ में तस्वीरें वायरल होती हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement