Advertisement

नीदरलैंड में Hrithik Roshan के साथ नजर आईं Mouni Roy, साथ करने वाले हैं काम?

मौनी ने ऋत‍िक के साथ इस फोटो की डिटेल भी दी है. वे लिखती हैं- 'एक शानदार शूट के बाद इस वंडरफुल शख्स के साथ.' दोनों को एक फ्रेम में देखकर फैंस का दिल बाग बाग हो गया है. यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ मौनी के इस पोस्ट पर पॉज‍िट‍िव रिएक्शन दिया है.

मौनी रॉय-ऋत‍िक रोशन मौनी रॉय-ऋत‍िक रोशन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST
  • नीदरलैंड में साथ दिखे मौनी और ऋत‍िक
  • एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दी डिटेल

मौनी रॉय के इंस्टाग्राम पोस्ट्स उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की खुली किताब जैसी हैं. वे अपनी जिंदगी के हर पल को इंस्टाग्राम के जर‍िए फैंस के साथ शेयर करती हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में मौनी ने एक और बेहतरीन लम्हे को दिखाया है. उन्होंने बॉलीवुड एक्टर ऋत‍िक रोशन के साथ पोज देते हुए फोटो शेयर की है. 

मौनी ने नीदरलैंड स्थ‍ित एम्सटरडैम से यह फोटो शेयर की है जिसमें ऋत‍िक विक्टरी साइन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. ऊपर खुला आसमान, एम्सटरडैम की गुंबदनुमा इमारतें, सड़कों पर चलती गाड़‍ियां और सामने खड़े ऋत‍िक और मौनी.उनकी यह फोटो मौनी की मेमोरेबल सेल्फीज में से एक है. 

Advertisement

कौन हैं हिंदी को राष्ट्रभाषा नहीं मानने वाले Kiccha Sudeep? सलमान खान की दबंग में रहे विलेन

खूबसूरत नजर आईं मौनी तो ऋत‍िक भी ब्लैक आउटफ‍िट में खूब जंचे 

इस फोटो के साथ मौनी ने इस फोटो की डिटेल भी दी है. वे लिखती हैं- 'एक शानदार शूट के बाद इस वंडरफुल शख्स के साथ.' फोटो में दोनों सेलेब्स ब्लैक आउटफ‍िट में एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. मौनी का लुक देखने लायक है. हेवी आई मेकअप, बड़े-बड़े गोल्डन हूप्स और खुले बालों में मौनी खूबसूरत नजर आ रही हैं. ऋत‍िक भी ब‍ियर्डेड लुक में जंच रहे हैं. 
 
दोनों को एक फ्रेम में देखकर फैंस का दिल बाग बाग हो गया है. यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ मौनी के इस पोस्ट पर पॉज‍िट‍िव रिएक्शन दिया है. 

नवाज से सुनाया अपनी हीरोपंती का किस्सा, हेकड़ी दिखाने पर पड़ी थी लकड़ी 

Advertisement

मौनी और ऋत‍िक एक शूट की वजह से एक फ्रेम में दिखाई दे रहे हैं. दोनों नीदरलैंड में एक प्रोडक्ट की शूट‍िंग के स‍िलस‍िले में आए हुए हैं. एक्ट्रेस ने फोटो पोस्ट करने से पहले एक वीड‍ियो शेयर किया था. प्रोडक्ट के प्रमोशनल वीड‍ियो में मौनी और ऋत‍िक साथ नजर आए थे. अब उनकी ये तस्वीर भी इसी शूट‍िंग के बाद की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement