Advertisement

Hrithik Roshan ने शेयर किया 'वेधा' का नया लुक, व्हाइट शर्ट में लूटा फैंस का दिल

ऋत‍िक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा 'तूफान से पहले की शांत‍ि #channelingvedha'. उनके कैप्शन से साफ पता चलता है क‍ि ये उनकी आने वाली फिल्म व‍िक्रम वेधा का नया लुक है. इस फोटो में ऋत‍िक व्हाइट शर्ट, ब्लैक फ्रेम गॉगल्स लगाए आइने में खुद को देख रहे हैं.

ऋत‍िक रोशन ऋत‍िक रोशन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST
  • व‍िक्रम वेधा से ऋत‍िक का नया लुक
  • क्लासी लुक में दिखे एक्टर
  • फैंस ने जमकर की तारीफ

ऋत‍िक रोशन की अपकम‍िंग फिल्म व‍िक्रम वेधा का बज बना हुआ है. फिल्म से ऋत‍िक और सैफ अली खान का फर्स्ट लुक पहले ही जारी हो चुका है. दोनों के फर्स्ट लुक को काफी सराहना मिली थी. अब ऋत‍िक ने अपने किरदार वेधा का दूसरा लुक भी दिखाया है. वेधा के सेकेंड लुक पर फैंस का रिएक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

Advertisement

ऋत‍िक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा 'तूफान से पहले की शांत‍ि #channelingvedha'. उनके कैप्शन से साफ पता चलता है क‍ि ये उनकी आने वाली फिल्म व‍िक्रम वेधा का नया लुक है. इस फोटो में ऋत‍िक व्हाइट शर्ट, ब्लैक फ्रेम गॉगल्स लगाए आइने में खुद को देख रहे हैं. इस तस्वीर पर दो घंटे के अंदर सात लाख से भी ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. 

बदल गया Shah Rukh Khan के 'मन्नत' का नेम प्लेट, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड, लोगों ने दिया रिएक्शन

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर जोया अख्तर ने हार्ट इमोजी, प्रीत‍िजिंटा ने फायर इमोजी के साथ ऋत‍िक के नए लुक को कॉम्प्लीमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा- 'इतने हैंडसम.' तो किसी ने उन्हें 'हॉटी' कहा है. एक और यूजर ने लिखा- 'Sassy & Classy' तो दूसरे ने 'एवरग्रीन' कहकर उनकी तारीफ की है. कई अन्य फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपना पॉज‍िट‍िव रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

 

 

ऋत‍िक के बर्थडे पर फर्स्ट लुक हुआ था जारी 

व‍िक्रम वेधा में ऋत‍िक वेधा के रोल में और सैफ अली खान व‍िक्रम के किरदार में नजर आएंगे. इससे पहले ऋत‍िक ने अपने बर्थडे पर यानी 10 जनवरी को वेधा का फर्स्ट लुक शेयर किया था. इसी के साथ फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई थी. व‍िक्रम वेधा 30 सितंबर 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी. 

Jasmin Bhasin की पंजाबी फिल्म 'हनीमून' की रिलीज डेट का ऐलान, गिप्पी ग्रेवाल की बनी हैं हीरोइन

तमिल मूवी का हिंदी रीमेक है विक्रम-वेधा 

फिल्म में ऋत‍िक और सैफ के अलावा राध‍िका आप्टे भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूट‍िंग पूरी हो चुकी है. यह फिल्म तमिल मूवी का हिंदी रीमेक है जिसे पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के ओर‍िज‍िनल वर्जन में आर माधवन और विजय सेतुपती लीड रोल में थे. अब इसके हिंदी रीमेक में ऋत‍िक और सैफ क्या कमाल करते हैं, ये देखने वाली बात होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement