Advertisement

कोरोना वॉरियर डॉक्टर का डांस देख इंप्रेस हुए ऋतिक, कहा- तुम्हारी तरह परफॉर्म करूंगा

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर का सॉन्ग 'घुंघरु टूट गए' फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. इस सॉन्ग में ऋतिक के स्टेप्स की काफी चर्चा हुई थी. अब असम के एक कोरोना वॉरियर डॉक्टर ने इस सॉन्ग पर परफॉर्म किया है.

ऋतिक रोशन सोर्स इंस्टाग्राम ऋतिक रोशन सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी फिटनेस और डांस के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी पिछली फिल्म वॉर का सॉन्ग 'घुंघरु टूट गए' फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. इस सॉन्ग में ऋतिक के स्टेप्स की काफी चर्चा हुई थी और इस सॉन्ग पर काफी मीम्स भी बने थे. अब असम के एक कोरोना वॉरियर डॉक्टर ने इस सॉन्ग पर परफॉर्म किया है. ऋतिक इस शख्स के डांस से काफी इंप्रेस दिखे और उन्होंने ये भी कहा कि वे उनके स्टेप्स सीखना चाहेंगे.

Advertisement

ऋतिक ने एक यूजर का ट्वीट रिट्वीट किया था. इस ट्वीट में लिखा था, 'मेरे कोविड ड्यूटी कलीग से मिलिए, ये हैं डॉक्टर अरूप सेनापति. ये ईएनटी के सर्जन हैं, सिलचर मेडिकल कॉलेज असम में. ये कोविड के मरीजों के सामने डांस कर रहे हैं, उन्हें अच्छा महसूस कराने के लिए.'

इस वीडियो में देखा जा सकता था कि डॉ अरूप स्टायलिश अंदाज में ऋतिक के सॉन्ग 'घुंघरु टूट गए' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ऋतिक ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'डॉ अरूप से कहिए कि मैं उनके स्टेप्स को सीखूंगा और किसी दिन असम में उनकी तरह ही बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दूंगा. ये शानदार है.'

हाल ही में लॉन्च हुआ ऋतिक का एक्शन गेम कैरेक्टर

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन की पिछली दो फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं. इनमें आनंद कुमार की बायोपिक 'सुपर 30' और टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म 'वॉर' शामिल है. ऋतिक ने फिल्म वॉर में पहली बार टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ काम किया था वही वे सुपर 30 में मृणाल ठाकुर के साथ दिखे थे. हाल ही में ऋतिक का एक एक्शन गेम कैरेक्टर लॉन्च हुआ है. ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जय नाम के इस कैरेक्टर के बारे में बात की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement