
ऋतिक रोशन सॉफ्ट ड्रिंक माउंटेन ड्यू के कई एडवर्टिजमेंट में जांबाजी का परिचय देते नजर आए हैं. माउंटेन ड्यू 'डर के आगे जीत है' टैग के साथ अपने हर ऐड में खतरनाक स्टंट रखता है, पर इस बार ऐड क्रिएटर्स कुछ ज्यादा ही क्रिएटिव हो गए. ऐड में ऋतिक रोशन दुनिया के सबसे ऊंचे टावर बुर्ज खलीफा से बाइक चलाते हुए नीचे उतरते नजर आ रहे हैं. इसमें बुर्ज खलीफा से जमीन तक एक पतला स्लाइड भी देखा जा सकता है, जिसके सहारे ऋतिक अपनी बाइक जमीन पर उतारते हैं.
यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
ऐड क्रिएटर्स की सोच भले ही अच्छी रही हो, पर यह कुछ एक्स्ट्रा हो गया. यूजर्स ने कमेंट्स कर ऐड की हंसी उड़ाई है. एक यूजर ने लिखा 'मतलब कुछ भी'. दूसरे ने लिखा 'टॉम क्रूज यह देखकर धरती ही छोड़कर चले गए.' एक और ने लिखा 'डर के आगे जीत नहीं डायरेक्ट भगवान से मिलने का मौका है.' आगे और भी मजेदार कमेंट्स हैं.
काजोल से सलमान तक, अपने घर से इतने पैसे कमा रहे ये सेलेब्स, हर महीने हो रही लाखों की कमाई
एक यूजर लिखते हैं- 'RIP फिजिक्स और लॉजिक...ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया सर मतलब कुछ भी'. 'मुझे लगा कृष 4 का टीजर है', 'आप लिफ्ट से भी आ सकते थे', 'बुर्ज खलीफा पे रैंप किसने लगाया', 'भईया क्यों दुनिया को बेवकूफ बनाते हो...', 'ऐसी बाइक रेसिंग होती कहां है.' और भी कई लोगों ने माउंटेन ड्यू ऐड का खूब मजाक उड़ाया है.
करीना कपूर खान के साथ काम नहीं करना चाहते सैफ अली खान, वजह है उनका परिवार
सुजैन ने किया रिएक्ट
लोग भले ही कुछ भी बोले पर ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान को उनका यह स्टंट पसंद आया है. उन्होंने 'Faaaab!!!' लिखकर ऋतिक की तारीफ की है. एक्टर मूवीज में भी अपने स्टंट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. कृष, धूम 2, वॉर में ऋतिक के कई एक्शन सीन्स देखने को मिले हैं. ऋतिक जल्द ही दो और एक्शन ड्रामा में नजर आने वाले हैं. इनमें विक्रम वेधा और फाइटर शामिल है.