Advertisement

Hrithik Roshan की 'गर्लफ्रेंड सबा आजाद' का ध्यान रख रहा परिवार, किया ये स्पेशल काम

सबा आजाद ऋतिक की फैमिली के इतना करीब आ चुकी हैं कि बात खाने तक आ पहुंची है. सबा सिर्फ फैमिली ही नहीं, बल्कि ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान के भी करीब हैं. सबा जिस तरह ऋतिक की फैमिली से घुलती-मिलती दिख रही हैं. देख कर लग रहा है कि दोनों जल्द ही रिश्ते को नया नाम देने वाले हैं.

सबा आजाद, ऋतिक रोशन सबा आजाद, ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • बीमार हैं सबा
  • सबा के लिये ऋतिक का प्यार

सुजैन खान (Sussanne Khan) से तलाक लेने के बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) लाइफ में आगे बढ़ते हुए दिख रहे हैं. इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में ऋतिक रोशन और सबा आजाद (Saba Azad) के प्यार के चर्चे हैं. दोनों को अकसर ही साथ घूमते-फिरते देखा जा जाता है. यहां तक अब तो बात फैमिली तक पहुंच चुकी है. सबा, ऋतिक के परिवार से काफी घुली-मिली नजर आती हैं. ये बात हम दावे के साथ ऐसा क्यों कह रहे हैं? इस बारे में भी आगे बात कर लेते हैं. 

Advertisement

ऋतिक की फैमिली ने भेजा खाना 
कुछ दिन पहले ही सबा आजाद-ऋतिक रोशन की फैमिली संग लंच करते देखे गई थीं. लंच करने के बाद अब ऋतिक की फैमिली ने सबा के लिये टेस्टी खाना भी भेजा है. यहां सवाल है कि क्यों? वैसे किसी के लिये खाना भेजने की कोई वजह जानने की जरूरत नहीं होती है. पर हां जब बात ऋतिक और सबा की हो, तो जानना जरूरी हो जाता है. 

अब आते हैं मुद्दे पर असल में सबा आजाद को घर की याद सता रही थी. इस बात की खबर ऋतिक की फैमिली को लगी होगी. इसके बाद उन्होंने सबा के लिये उनका मनपसंद खाना भेज दिया. इस स्वीट गेस्चर के लिये सबा ने सबका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, जब बीमार हों, लेकिन आपको खिलाने के लिये बेस्ट हूमन हों. शुक्रिया @kanchan_roshan @suranika @pashminaroshan. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट और स्माइल इमोजी भी पोस्ट की. सबा आजाद और ऋतिक रोशन के बीच रिश्ता कुछ भी हो, लेकिन ये फैमिली बॉन्ड अच्छा है. 

Advertisement

Rudra The Edge of Darkness Review: Ajay Devgn का वन मैन शो है 'रुद्र', दमदार है OTT डेब्यू, फीकी पड़ीं Esha Deol

Tiger 3: 2023 ईद पर आ रहा है टाइगर, सलमान-कटरीना ने शेयर किया फर्स्ट लुक

कौन हैं सबा आजाद?
ऋतिक रोशन की मिस्ट्री गर्ल के नाम से मशहूर सबा आजाद ने 2008 में बॉलीवुड फिल्म 'दिल कबड्डी' से एक्टिंग डेब्यू किया था. हालांकि, फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद सबा ने फिर से फिल्मों में एक्टिंग करने की कोशिश की. सबा 2011 में साकिब सलीम के साथ फिल्म 'मुझसे फ्रैंडशिप करोगे' में लीड रोल में नजर आईं. पर लगता है कि फिल्मी दुनिया को सबा की एक्टिंग कुछ जची नहीं. इसलिये उनकी ये फिल्म भी फ्लॉप रही. हाल ही में सबा आजाद सोनी लिव की सीरीज रॉकेट बॉयज़ में नजर आईं, जिसमें वो परवाना ईरानी की भूमिका निभाती दिखाई दीं. 

खैर, और बताओ आपको सबा-ऋतिक की जोड़ी कैसी लगती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement