Advertisement

Saba Azad का खूब ख्याल रख रहा Hrithik Roshan का परिवार, भतीजी ने भेजा टेस्टी हलवा

सबा आजाद ऋतिक की फैमिली के इतने करीब आ चुकी हैं कि उनके घर से खाना और मिठाई भी आने लगी है. वैसे सच ही कहा गया है कि किसी का दिल खुश करना हो, तो उसे लजीज खाना खिला दो. हलवा देख कर सबा क्या सबका मन खुश हो गया है.

सबा आजाद, ऋतिक रोशन सबा आजाद, ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • ,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • सबा-ऋतिक के अफयेर की चर्चा
  • एक्ट्रेस ने खुशी में कही ये बात

काफी वक्त से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) की अफयेर की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म है. अब ये कपल रिश्ते पर कुछ कहे ना कहे, लेकिन धुआं वहीं उठता है, जहां आग होती है. मतलब इनके बीच कुछ तो गड़बड़ है दया! तभी तो सबा आजाद अकसर सोशल मीडिया पर ऋतिक की फैमिली का जिक्र करती नजर आती हैं. 

Advertisement

ऋतिक के घर से आया हलवा 
कहते हैं कि हर अच्छे काम की शुरूआत मुंह मीठा करके की जाती है. सबा आजाद के लिये भी ऋतिक रोशन के घर से टेस्टी हलवा बन कर आया है. देसी घी और ड्राई फ्रूट्स से सजा हलवा इतना ललीज है कि सबा ने खाने से पहले इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करके सबके मुंह में पानी ला दिया. हलवे की तारीफ करते हुए सबा ने इसे भेजने वाले को शुक्रिया भी कहा है. 

Holi 2022 OTT: होली पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुड डोज, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

सबा के लिये ये हलवा ऋतिक की भतीजी ने भेजा था. टेस्टी हलवे का जिक्र करते हुए सबा लिखती हैं, ओह माय गुडनेस @सुरनिका ये हलवा है. मैं खुशी से मर रही हूं. ब्लेस यू स्वीट गर्ल. इसके साथ ही सबा ने Kiss इमोजी भी पोस्ट की हैं. मतलब इतना लजीज हलवा देखने के बाद सबा क्या, किसी का भी दिल ललचा जायेगा. है ना? खैर, त्योहार के मौके पर सबा के लिये हलवा आया इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी. 

Advertisement

Happy Holi 2022: Rani Chatterjee ने खेली फूलों वाली होली, फैंस को देने वाली हैं बड़ा सरप्राइज

पहले भी कर चुकी हैं तारीफ 
ये पहला मौका नहीं है जब ऋतिक की फैमिली की तरफ से सबा आजाद के लिये कुछ खाने के लिये भेजा गया है. इससे पहले सबा के बीमार होने पर ऋतिक के घर से उनके लिये खाना भेजा गया था. तकलीफ में ऋतिक की फैमिली का प्यार देख कर उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर खुल कर सबकी तारीफ की थी. मतलब अब तक सुना था कि किसी का दिल जीतना हो, तो उसे टेस्टी खाना खिला दो, लेकिन अब सबा की पोस्ट से ये बातें सच होती दिख रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement