
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद का रोमांस दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. कपल को सोशल मीडिया पर अक्सर क्यूट मोमेंट्स शेयर करते देखा जाता है. ऋतिक के साथ-साथ उनके परिवार के साथ भी सबा का बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग हो गया है. ऐसे में एक्ट्रेस को बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन के परिवार संग पार्टी करते देखा गया.
ऋतिक की फैमिली संग सबा ने की पार्टी
एक सुपरस्टार होने के साथ-साथ ऋतिक एक फैमिली मैन है. अक्सर ही उन्हें अपने परिवार के साथ वक्त बिताते देखा है. बच्चों के साथ वेकेशन पर जाने से लेकर मां के साथ योग करना और बहन की बर्थडे पार्टी में शामिल होने तक, ऋतिक रोशन फैमिली टाइम कभी स्किप नहीं करते. अब ऋतिक को बहन सुनैना रोशन के बर्थ सेलिब्रेशन में गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग देखा गया.
ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. इस सेलिब्रेशन की एक झलक उनकी मां पिंकी रोशन ने इंस्टाग्राम पर शेयर दी. इस फोटो में पूरा रोशन परिवार साथ पोज करता नजर आ रहा है. यहां ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी उनके साथ हैं. फोटो में ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन, बेटे रिहान और रेदान, कजिन पश्मीना, भांजी सुरानिका और अन्य सदस्य मौजूद है. तस्वीर से साफ जाहिर हो रहा है कि सभी ने मिलकर सुनैना का बर्थडे खूब खुशी और मस्ती के साथ सेलिब्रेट किया है.
इस फोटो के कैप्शन में पिंकी रोशन ने लिखा- 'मेरी प्यारी बेटी सुनैना रोशन को जन्मदिन मुबारक हो… मेरी धूप, मेरा जीवन, मेरे दिल की धड़कन आपकी खुशी का मतलब आपके परिवार के सभी के लिए दुनिया हम आपसे प्यार करते हैं. हम अपने जीवन को रंगों से भरना चाहते हैं.'
कौन है सुनैना रोशन?
सुनैना रोशन, एक्टर ऋतिक रोशन की बड़ी बहन है. वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. सुनैना को कई बार भाई के साथ समय बिताते और लंच-डिनर पर जाते देखा गया है. 51 साल की सुनैना की अब तक दो शादियां हो चुकी हैं. सुनैना की पहली शादी आशीष सोनी से हुई थी. दोनों का साल 2000 में अलग हो गए थे. इसके बाद उन्होंने मोहन नागर से शादी की. ये शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और दोनों का तलाक हो गया. सुनैना की एक बेटी है जिसका नाम सुरानिका सोनी है.