Advertisement

एक्स वाइफ Sussanne Khan की पार्टी में गर्लफ्रेंड सबा आजाद को थामे दिखे Hrithik Roshan, साथ में किया एन्जॉय

सुजैन खान की जिंदगी में आज भी ऋतिक रोशन के लिए अहम जगह है. सुजैन ने अब गोवा में अपना एक रेस्टोरेंट खोला है. इस खुशी को उन्होंने अपने करीबियों के साथ सेलिब्रेट किया. इस पार्टी में सुजैन खान, कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, एक्स ऋतिक रोशन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद को साथ में एन्जॉय करते देखा गया.

ऋतिक रोशन, सबा आजाद, सुजैन खान, अरसलान गोनी ऋतिक रोशन, सबा आजाद, सुजैन खान, अरसलान गोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • सुजैन-ऋतिक ने साथ की पार्टी
  • दोनों के पार्टनर भी आए नजर
  • सबने मिलकर किया एन्जॉय

ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले ही अलग हो गए हों, लेकिन दोनों की दोस्ती आज भी बरकरार है. सुजैन और ऋतिक अपने बच्चों की परवरिश साथ में कर रहे हैं. इसके अलावा दोनों साथ में पार्टी करते भी नजर आने लगे हैं. एक समय पर बॉलीवुड के टॉप कपल रहे ऋतिक रोशन और सुजैन खान अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. दोनों ने अपने लिए नए पार्टनर भी ढूंढ लिये हैं. लेकिन फिर भी दोनों एक दूसरे के साथ हैंगआउट जरूर करते हैं. 

Advertisement

सुजैन ने शेयर किया वीडियो 

सुजैन खान की जिंदगी में आज भी ऋतिक रोशन के लिए अहम जगह है. सुजैन ने अब गोवा में अपना एक रेस्टोरेंट खोला है. इस खुशी को उन्होंने अपने करीबियों के साथ सेलिब्रेट किया. इस पार्टी में सुजैन खान के कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, भाई जैद खान, दोस्त, एक्स ऋतिक रोशन और ऋतिक की कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद पहुंचे थे. अब सुजैन खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी को एन्जॉय करते देखा जा सकता है. 

सुजैन ने खोला नया रेस्टोरेंट

सुजैन ने अपने पार्टी में खिंचीं ढेरों फोटोज का एक मोंटाज वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में दिख रही फोटोज में पहली बार ऋतिक रोशन और सुजैन खान को अपने-अपने नए पार्टनर्स संग एक साथ एक फ्रेम में देखा जा सकता है. ऋतिक ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद को कमर से थामा हुआ है तो वहीं सुजैन और अर्सलान साथ में पोज करते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

पहली बार चारों को एक ही फोटो में साथ देखा गया. सुजैन को अपने नए रेस्टोरेंट के लिए फैंस और दोस्तों से बधाई मिल रही है. तो वहीं दोनों कपल्स को साथ में देखने के बाद लोग हैरान भी हैं. इससे पहले पूजा बेदी ने ऋतिक और सुजैन संग फोटोज को शेयर किया था. वैसे सुजैन खान, ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. सबा की सिंगिंग की तारीफ भी सुजैन कर चुकी हैं. 

ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिश्ते की खबर सबसे पहले तब आई थी, जब दोनों को मुंबई के रेस्टोरेंट से निकलते देखा गया था. ऋतिक और सबा हाथ पकड़कर चलते नजर आए थे. इसके बाद दोनों का सोशल मीडिया पर पीडीए शुरू हुआ था. सुजैन और अर्सलान को लेकर भी काफी समय से खबरें आ रही हैं. अब कहा जा रहा है कि अपने अंदाज में उन्होंने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement