Advertisement

धमाका करने साथ आ रहे शाहरुख-सलमान, ऋतिक ने अनाउंस की 'करण अर्जुन' की री-रिलीज

'करण अर्जुन' (1995) में शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे. इनके साथ फिल्म में काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी और अमरीश पुरी ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे. साथ ही इस फिल्म में राजेश रोशन का बेहतरीन म्यूजिक भी था, जिसने कई सदाबहार हिट्स बॉलीवुड दिए.

'करण अर्जुन' में शाहरुख खान, सलमान खान 'करण अर्जुन' में शाहरुख खान, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के पिता, फिल्ममेकर राकेश रोशन ने 30 साल पहले वो कमाल किया था, जिसे स्क्रीन पर बार-बार दोहराए जाने की उम्मीद इंडियन सिनेमा लवर्स को रहती है. राकेश की फिल्म 'करण अर्जुन' (1995) में शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे. 

इनके साथ फिल्म में काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी और अमरीश पुरी ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे. साथ ही इस फिल्म में राजेश रोशन का बेहतरीन म्यूजिक भी था, जिसने कई सदाबहार हिट्स बॉलीवुड दिए. अब 'करण अर्जुन' का जादू ऑलमोस्ट 30 साल बाद दोबारा थिएटर्स में लौट रहा है. ये फिल्म जल्द ही थिएटर्स में री-रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

ऋतिक और सलमान ने शेयर की अनाउंसमेंट 
अपने पिता की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक, 'करण अर्जुन' के दोबारा रिलीज होने की अनाउंसमेंट ऋतिक ने सोशल मीडिया पर शेयर की. फिल्म के नए, एक मिनट लंबे टीजर के साथ ऋतिक ने पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'जब 'करण अर्जुन' पहली बार बड़े पर्दे पर साथ आए, उसके बाद सिनेमा कभी पहले जैसा नहीं रहा. करण अर्जुन का पुनर्जन्म फिर से दुनिया भर के थिएटर्स में जीने का समय आ गया है, 22 नवंबर 2024 से.' 

'करण अर्जुन' के हीरो, सुपरस्टार सलमान ने भी फिल्म का नया टीजर शेयर किया. उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'राखी जी ने सही कहा था फिल्म में कि मेरे करण अर्जुन आएंगे. 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में.'

हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक हिट है 'करण अर्जुन'
शाहरुख और सलमान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और 1995 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही. उस साल ये 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के बाद, सबसे बड़ी हिट थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'करण अर्जुन' ने अपने वक्त में गोल्डन जुबली सेलिब्रेट की थी. कम से कम 76 जगहों पर ये 'करण अर्जुन' 50 हफ्तों तक चली थी. जबकि 26 जगहों पर ये फिल्म 75 हफ्तों तक चली थी. 

Advertisement

'करण अर्जुन' के बारे में एक यादगार बात ये है कि राकेश रोशन के बेटे, ऋतिक रोशन इस फिल्म पर उनके असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे. तब ऋतिक का एक्टर बनने का कोई प्लान नहीं था. मगर 2000 में उन्होंने फिल्म 'कहो न प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखा और आज उन्हें 'करण अर्जुन' के स्टार्स शाहरुख-सलमान के साथ सुपरस्टार की लिस्ट में गिना जाता है. 

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार री-रिलीज पर 'करण अर्जुन' एक नया कमाल करने जा रही है. ये री-रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म होगी क्योंकि ये सिर्फ इंडिया में नहीं, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट्स में भी दोबारा रिलीज होने जा रही है. अब देखना ये है कि 'करण अर्जुन' री-रिलीज पर क्या कमाल करती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement