Advertisement

Hrithik Roshan support Aryan Khan: आर्यन खान को ऋतिक रोशन का सपोर्ट, कंगना ने दिया जवाब

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस दिनों एनसीबी की हिरासत में हैं. दरअसल, वह शनिवार को दोस्तों संग क्रूज में ड्रग्स पार्टी करते स्पॉट हुए थे, जहां एनसीबी ने छापा मारा था. 7 अक्टूबर तक की गिरफ्तारी कोर्ट ने एनसीबी को सौंपी थी. इसी बीच बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शाहरुख खान को उनके बेटे के लिए सपोर्ट कर रहे हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • कंगना ने कसा ऋतिक पर तंज
  • एक्ट्रेस ने लिखी पोस्ट
  • ऋतिक ने दिखाया आर्यन को सपोर्ट

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस दिनों एनसीबी की हिरासत में हैं. दरअसल, वह शनिवार को दोस्तों संग क्रूज में ड्रग्स पार्टी करते स्पॉट हुए थे, जहां एनसीबी ने छापा मारा था. 7 अक्टूबर तक की गिरफ्तारी कोर्ट ने एनसीबी को सौंपी थी. वहीं, आर्यन के वकील उन्हें बेल पर बाहर करने की कोशिश में जुटे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शाहरुख खान को उनके बेटे के लिए सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में ऋतिक रोशन भी इस कड़ी में आगे आए थे और आर्यन खान के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी. बस देर किस बात की थी, कंगना रनौत ने इसपर चुटकी लेते हुए एक पोस्ट शेयर की है. 

Advertisement

कंगना ने लिखी यह पोस्ट
कंगना रनौत ने पोस्ट में लिखा, "अब सभी माफिया पप्पू आर्यन खान के सपोर्ट में उतर रहे हैं. हम गलतियां करते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम उसे शान से बताएं. मुझे उम्मीद है कि इस वाक्य से आर्यन को एक दिशा मिलेगी. साथ ही उन्हें अपनी करनी का भी अहसास होगा. जो एक्शन्स उनके खिलाफ लिए जाएंगे, उनसे वह कुछ सीखेंगे. उम्मीद करती हूं कि वह इससे जब भी बाहर निकलें तो एक बेहतर इंसान बनकर निकलें. अच्छी बात तब होती है, जब आप उस व्यक्ति के बारे में कोई गॉसिप नहीं करते हैं, क्योंकि वह पहले से ही खराब महसूस कर रहे होते हैं. इससे भी बुरी स्थिति तब पैदा होती है, जब आप किसी को गुनहगार बताते हैं, बावजूद इसके की उनका गुनाह अभी साबित नहीं हुआ है."

Advertisement

वहीं, ऋतिक रोशन ने आर्यन खान को सपोर्ट करते हुए पोस्ट में लिखा था, "मेरे प्यारे आर्यन, जिंदगी एक अजीब सफर है. यह बहुत अच्छी भी है, क्योंकि यह अनिश्चित है. भगवान दयालु हैं. वह सबसे टफ लोगों को ही सब टफ चीजें देते हैं. आप जानते हैं कि आपको तब चुना जाता है, जब आप मुश्किल हालातों के बीच खुद को संभालने का प्रेशर महसूस कर सकते हैं." 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के सपोर्ट में ऋतिक रोशन ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- गलतियां, फेलियर और सक्सेस...

ऋतिक रोशन ने आगे लिखा, "मुझे पता है कि आप अब इसे महसूस कर चुके होंगे.  गुस्सा, कन्फ्यूजन, लाचारी. यह आपके अंदर से एक हीरो को बाहर निकालने के लिए जरूरी चीजें हैं, लेकिन सावधान रहें, क्योंकि यही सब कुछ अच्छी चीजों जैसे काइंडनेस, कंपैशन और लव को भी नष्ट कर सकती हैं. गलतियां, फेलियर, जीत, सक्सेस... यह सभी चीजें एक जैसी ही हैं अगर आपको पता है कि आपको अपने साथ कौन-सी चीज रखनी है और अपने एक्सपीरियंस से कौन सी चीजों को बाहर फेंकना है." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement