Advertisement

कृष 4 में ऋतिक रोशन निभाएंगे डबल रोल, सुपरहीरो के साथ बनेंगे सुपरविलेन

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म कृष 4 है. इस फिल्म में ऋतिक हीरो और विलेन दोनों ही किरदार निभाते नजर आएंगे.

ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म कृष 4 है. उनकी इस फिल्म को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. फैंस हमेशा से ही ऋतिक रोशन की फिल्म्स को लेकर बेहद ही उत्सुक रहते हैं. तो ऐसे में इस बार कृष का ये अगला सीक्वेंस आने में अभी थोड़ा ही वक्त बचा है. फैंस को इस फिल्म के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है और इसका पूरा होना अभी बाकी है. पर जो बात सबसे अहम होगी वो यह है कि इस बार ऋतिक फिल्म में अपने फैंस के लिए डबल रोल करते नजर आएंगे. ऋतिक कृष 4 में हीरो और विलेन दोनों ही किरदार निभाते दिखेंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

रिपोर्ट के मुताब‍िक ऋतिक का सपना था कि वे कृष में दोनों ही किरदार ब्लैक एंड व्हाइट एक साथ प्ले करें. आखिरकार वो वक्त आ चुका है. उन्होंने आगे बताया "फिल्म कि टीम ने हमेशा की तरह फैंस की उत्सुकता को बरकरार रखने के लिए इस बार कुछ अलग करना का फैसला किया. जहां कृष 4 को बेहद ही खास बनाने के लिए ऋतिक के नए अंदाज कि शुरुआत की जाएगी. ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन ने फिल्म को खास बनाने के लिए इस बार बेहद ही अलग कहानी सोची है और वो होगा ऋतिक का फिल्म में डबल रोल."

स्पॉट बॉय के मुताबिक फिल्म कृष के लेखकों को यह आदेश दिया गया है, कि फिल्म को इसी प्लाट के आधार पर लिखा जाए. प्रोजेक्ट के बेहद ही खास सोर्स ने स्पॉट बॉय को आगे बताया "जैसे की फिल्म का सबसे अहम प्लाॅॅट तय हो चुका है, तो अब स्क्रीन प्ले राइटर्स इस प्लाॅॅट को ध्यान रखते हुए काम करेंगे. जहां ऋतिक सुपरहीरो और सुपरविलेन दोनों का किरदार निभाएंगे" आपको बता दें ऐसा पहली बार होगा जहां दुनिया की किसी भी फिल्म में एक सुपरहीरो और एक सुपरविलेन का किरदार एक ही एक्टर प्ले करता नजर आएगा. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म "फाइटर" में काम करने के लिए तैयार हैं. फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा ऋतिक अपनी फिल्म वॉर के सीक्वेंस में भी अहम किरदार निभाएंगे. बता दें ऋतिक के फैंस उनकी फिल्म कृष 4 का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि फिल्म की अभिनेत्री को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. अब देखना यह होगा ऋतिक के साथ इस फिल्म में कौन सी अभिनेत्री नजर आएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement