Advertisement

Hrithik Roshan Welcomes New Member: ऋतिक घर लाए नया मेहमान, लिखा- 'मुझे जब भी देखो हाय जरूर बोलना'

ऋतिक रोशन के घर का यह नया नन्हा मेहमान एक डॉग है. इस डॉग को ऋतिक ने अडॉप्ट किया है. इस क्यूट से डॉग को ऋतिक रोशन खूब दुलार करने में लगे हैं. डॉग का नाम ऋतिक ने मोगली रखा है. डॉग के साथ खेलते हुए ऋतिक रोशन ने एक वीडियो शेयर किया है. 

ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • ऋतिक के घर आया नया मेहमान
  • सेलेब्स ने किया मोगली का स्वागत
  • विक्रम वेधा से भी रिलीज हुआ फर्स्ट लुक

ऋतिक रोशन आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्मी सितारों से खूब बधाइयां भी मिल रही है. इस बीच ऋतिक रोशन के घर में एक नया मेहनाम आ गया है. इस नए मेहमान का वीडियो ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस नए मेहमान का नाम ऋतिक रोशन ने मोगली रखा है. 

ऋतिक के घर आया नया मेहमान

Advertisement

ऋतिक रोशन के घर का यह नया नन्हा मेहमान एक डॉग है. इस डॉग को ऋतिक ने अडॉप्ट किया है. इस क्यूट से डॉग को ऋतिक रोशन खूब दुलार करने में लगे हैं. डॉग का नाम ऋतिक ने मोगली रखा है. डॉग के साथ खेलते हुए ऋतिक रोशन ने एक वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो के कैप्शन में ऋतिक लिखते हैं, ''हेलो दुनिया, मैं मोगली हूं. कम से कम मेरा इंसान मुझे यही बुलाता है. मुझे प्यारी रोजी ने गाड़ी के नीचे पाया था. रोजी मेरे जैसे कई लोगों का ध्यान रखती हैं. जानवरों के लिए इस दुनिया को बेहतर बनाने के लिए थैंक यू मिस. अब लगता है मेरी मुलाकात आप सभी से होती रहेगी. मुझे जब भी देखो हाय जरूर बोलना.''

अपनी पहली फिल्म में Hrithik Roshan ने किया था जितेंद्र संग डांस, इतनी मिली थी फीस

Advertisement

सेलेब्स ने मोगली पर लुटाया प्यार

मोगली की वीडियो पर सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं. कृति सेनन ने मोगली को प्यारा बताया तो टाइगर ने कमेंट किया कि मोगली बहुत क्यूट है. वरुण धवन का कहना है कि ऋतिक ने बेस्ट निर्णय लिया है. प्रियंका चोपड़ा ने भी इसे बेस्ट निर्णय बताते हुए मोगली को हाय कहा.

ऋतिक की वीडियो पर सेलेब्स के कमेंट

गैंगस्टर लुक में दिखे ऋतिक

अपने जन्मदिन के मौके पर ऋतिक रोशन ने नई फिल्म के लुक को भी शेयर किया है. ऋतिक जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे होंगे. ऋतिक वेधा का किरदार निभा रहे हैं, जो एक गैंगस्टर है. सैफ अली खान फिल्म में विक्रम का रोल करते दिखने वाले हैं, जो एक पुलिसवाला है. ऋतिक का लुक काफी रफ और स्टाइलिश है. ऋतिक की वेधा के रूप में फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. 

Hrithik Roshan Birthday: जब शर्टलेस ऋतिक ने कहा था, मेरी बॉडी देखने के बाद लोग तुझे ही खोजेंगे!

फिल्म 'विक्रम वेधा' साल 2017 में आई तमिल फिल्म का रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म का नाम भी 'विक्रम वेधा' ही था. इसमें एक्टर आर माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल निभाए थे. ये फिल्म गैंगस्टर और पुलिसवाले की कहानी है. फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी वर्जन का निर्देशन पुष्कर और गायत्री कर रहे हैं, जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म भी बनाई थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement