Advertisement

मालदीव में बच्चों संग ऋतिक रोशन का Christmas सेलिब्रेशन, Photo

Christmas: एक फोटो में ऋतिक रोशन अपनी मां पिंकी संग नाइट स्काय देखते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. दोनों ही एक ब्रिज पर खड़े हैं. वहीं, दूसरी फोटो में एक्टर मां और बेटे ऋहान समेत कजिन्स के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं.

ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • क्रिसमस के लिए मालदीव रवाना हुए ऋतिक रोशन
  • मां और बेटे संग एन्जॉय किया नाइट स्काय

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. 25 दिसंबर को क्रिसमस है और इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए ऋतिक रोशन मां पिंकि और बेटे ऋहान के साथ मालदीव्ज पहुंचे हैं. यहां से एक्टर की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वे सभी के साथ नाइट स्काय एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. ऋतिक के साथ मालदीव उनकी कजिन सुरानिका, ईशान और पश्मीना भी गए हैं. बता दें कि ये फोटोज पिंकी रोशन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

Advertisement

वायरल हो रहीं फोटोज
एक फोटो में ऋतिक रोशन अपनी मां पिंकी संग नाइट स्काय देखते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. दोनों ही एक ब्रिज पर खड़े हैं. वहीं, दूसरी फोटो में एक्टर मां और बेटे ऋहान समेत कजिन्स के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. ब्लैक शर्ट और ब्लू  जीन्स के साथ ऋतिक ने कैप लगाई हुई है जो उनके लुक को कम्प्लीट कर रही है. फोटोज शेयर करते हुए पिंकी रोशन ने कैप्शन में लिखा, "चांद, मेरे बेटे और सभी सितारों के साथ मैं नाइट स्काय एन्जॉय कर रही हूं."

कुछ ही दिनों पहले ऋतिक रोशन  सॉफ्ट ड्र‍िंक माउंटेन ड्यू के कई एडवर्ट‍िजमेंट में जांबाजी का पर‍िचय देते नजर आए हैं. माउंटेन ड्यू 'डर के आगे जीत है' टैग के साथ अपने हर ऐड में खतरनाक स्टंट रखता है, पर इस बार ऐड क्रिएटर्स कुछ ज्यादा ही क्रिएट‍िव हो गए. ऐड में ऋत‍िक रोशन दुन‍िया के सबसे ऊंचे टावर बुर्ज खलीफा से बाइक चलाते हुए नीचे उतरते नजर आ रहे हैं. इसमें बुर्ज खलीफा से जमीन तक एक पतला स्लाइड भी देखा जा सकता है, जिसके सहारे ऋत‍िक अपनी बाइक जमीन पर उतारते हैं.

Advertisement

Hrithik Roshan ने शेयर कीं शर्टलेस फोटोज, शाहिद कपूर ने बताया 'हार्ड मुंडा'

ऋतिक रोशन के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म 'फाइटर' में भी काम कर रहे हैं. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण हैं. ऋतिक और दीपिका ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. 'फाइटर' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन पहली बार ऐसा होगा, जब फिल्म में साथ नजर आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement