Advertisement

ऋतिक-सैफ की 'विक्रम वेधा' 100 करोड़ पार, शुक्रवार को अमिताभ-रश्मिका की 'गुडबाय' से बेहतर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन 'विक्रम वेधा' किसी तरह बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और इसने शुक्रवार की नई हिंदी रिलीज 'गुड बाय' से बेहतर कमाई की है. 'गुड बाय' अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म है.

विक्रम वेधा, गुडबाय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन विक्रम वेधा, गुडबाय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' ने बॉक्स ऑफिस बहुत सुस्त शुरुआत की थी. एक जोरदार सस्पेंस थ्रिलर और दो बड़े स्टार्स के होने से उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म कम से कम 2022 की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाएगी. लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस शुरुआत उम्मीद के मुकाबले बहुत सुस्त रही. 

'विक्रम वेधा' की बॉक्स ऑफिस कमाई का ट्रेंड बता रहा है कि ये कलेक्शन करने में भले धीमी हो, लेकिन इसकी कंसिस्टेंसी बनी हुई है. इंडिया में तो 'विक्रम वेधा' एक एवरेज स्पीड से कमा ही रही है, मगर अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने एक बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है. 

Advertisement

100 करोड़ पार 
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'विक्रम वेधा' ने एक हफ्ते में जहां 58.57 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस 7 दिन में 99.24 करोड़ हो चुका था. इसमें फिल्म का ओवरसीज 30 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा रहा. 

शुक्रवार यानी रिलीज के 8वें दिन इंडिया में ही फिल्म ने करीब 2.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये शुरूआती अनुमान हैं और फाइनल आंकड़े इससे भी बेहतर हो सकते हैं. यानी अगर शुक्रवार का ओवरसीज कलेक्शन न भी जोड़ा जाए तो 'विक्रम वेधा' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 100 करोड़ पार कर चुका है. कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये था और ऐसे में फिल्म की बॉक्स ऑफिस रफ्तार धीरे-धीरे एक एवरेज कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है. 

'गुडबाय' से है मुकाबला 
एक हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर टिकी 'विक्रम वेधा' के लिए 8वें दिन सबसे बड़ी चुनौती बनकर आई अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की नई रिलीज 'गुड बाय'. मंदाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जिससे अच्छे कंटेंट की उम्मीद तो लोगों को थी, मगर इससे बॉक्स पर बहुत बड़े धमाके की उम्मीद नहीं की जा रही थी.

Advertisement

शुरूआती रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को 'गुड बाय' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म की ओपनिंग परफॉरमेंस को कुल मिलाकर थोड़ा धीमा ही कहा जाएगा. बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से स्लो कमा रही, एक हफ्ते पुरानी 'विक्रम वेधा' ने 'गुड बाय' के मुकाबले ऑलमोस्ट दोगुना कलेक्शन किया है. 

'विक्रम वेधा' के पास अब भी मौका 
अक्टूबर की बड़ी दिवाली रिलीज अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन-सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड' अभी दो हफ्ते दूर हैं. अगले हफ्ते यानी 14 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' ही एक फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर 'गुड बाय' और 'विक्रम वेधा' को थोड़ा चैलेंज कर सकती है. 14 को ही सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल एक्स एल' और परिणीति चोपड़ा की 'कोड नेम तिरंगा' भी रिलीज हो रही हैं. लेकिन इन दोनों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर बहुत जोरदार परफॉरमेंस की उम्मीद थोड़ी कम है.

ऐसे में अगले दो हफ्ते तक अगर 'विक्रम वेधा' को इसी तरह दर्शक मिलते रहे तो ये इंडिया में 80 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन तो कर ही सकती है. ऊपर से फिल्म के टिकट के रेट्स भी 20 से 30 प्रतिशत तक कम कर दिए गए हैं, जिससे ज्यादा दर्शक थिएटर पहुंच सकें. 
ये सबकुछ इशारा करता है कि 'विक्रम वेधा' अगर अगर अपनी एवरेज रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो भी एक एवरेज हिट बन सकती है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement